ZTE ने जापान में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए ZTE Libero 5G 3 कंपनी का नया फोन है और इसमें 4120mAh की बैटरी, 6.67 इंच OLED डिस्प्ले मिलती है। नया फोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए ZTE Libero 5G II का अपग्रेड वेरियंट है। नए हैंडसेट को एक्सक्लूसिव तौर पर जापान के लिए लॉन्च किया गया है। अभी तक नई डिवाइस की कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है।

ZTE Libero 5G 3 Availability

ZTE Libero 5G III स्मार्टफोन को पर्पल, व्हाइट और ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट की बिक्री 15 दिसंबर से शुरू होगी।

ZTE Libero 5G 3 Specifications

ZTE Libero 5G 3 को फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की मोटाई 9.1 मिलीमीटर और वज़न 207 ग्राम है। हैंडसेट में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ 2400 x 1080 पिक्सल है। स्मार्टफोन में बीच पर पंच-होल और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

ज़ेडटीई Libero 5G 3 में IP57-रेटिंग डिवाइस दी गई है। फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4120mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस USB PD PPD चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 12 को साथ आता है।

ज़ेडटीई के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ज़ेडटीई Libero 5G 3 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए ज़ेडटीई Libero 5G 3 में 5G, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GNSS, NFC और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।