ZTE ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया हैंडसेट एक्सॉन 40 प्रो लॉन्च कर दिया है। ZTE Axon 40 Pro को चीन में ZTE AXon 40 Ultra के साथ मई में लॉन्च किया गया था। एक्सॉन 40 प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच कर्व्ड एमोलेड फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलती है। आपको बताते हैं ज़ेडटीई एक्सॉन 40 प्रो स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…

ZTE Axon 40 Pro price
ज़ेडटीई एक्सॉन 40 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 39,700 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 599 डॉलर (करीब 47,700 रुपये) में आता है। फोन को ड्रीम ब्लैक और क्रिस्टल ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।

ZTE Axon 40 Pro specifications
ज़ेडटीई एक्सॉन 40 प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन (2,400×1,800 पिक्सल) और रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 8 जीबी, 12 जीबी रैम दी गई है। फोन में 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

ज़ेडटीई एक्सॉन 40 प्रो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.89 के साथ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक मैक्रो लेंस भी रियर पैनल पर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिस्प्ले पर बीच में होल-पंच मौजूद है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

एक्सॉन 40 प्रो ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MyOS 12 स्किन के साथ आता है। ज़ेडटीई एक्सॉन 40 प्रो स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई 6 कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।