ZTE Axon 10s Pro Launched: ज़ेडटीई एक्सॉन 10एस प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। आइए अब आपको इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

ZTE Axon 10s Pro Price की बात करें तो फिलहाल इस फोन की कीमत और उपलब्धता से पर्दा नहीं उठाया गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में उतारा गया है।

ZTE Axon 10s Pro Specifications

ज़ेडटीई एक्सॉन 10एस प्रो स्मार्टफोन में 6.47 इंच कर्व्ड एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-नॉच भी है जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह मिली है।

सिक्योरिटी के लिए ZTE Axon 10s Pro स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। डुअल-सिम (नैनो) वाला ZTE का यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) पर चलता है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम या 12 जीबी रैम है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी या 256 जीबी (यूएफएस 3.0) स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।

ZTE Axon 10s Pro Camera: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 125 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 20MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई 6, यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.2 × 73.4 × 7.9 मिलीमीटर है।

2,500 रुपये तक सस्ता हुआ Samsung Galaxy A50s, Flipkart और Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध

Realme C3 vs Realme C2: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये स्मार्टफोन्स