Zoom App: Coronavirus in India के कारण देशभर में लॉकडाउन (COVID-19) है। इसके चलते कुछ लोग एक-दूसरे से कनेक्ट रहने तो वहीं कई लोग काम के सिलसिले में वीडियो कॉलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं। Zoom App काफी लोकप्रिय हो रहा है और इस ऐप का वीडियो कॉलिंग के लिए खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन एक बार फिर ज़ूम ऐप सवालों के घेरे में आ गया है, बता दें कि अब गृह मंत्रालय ने हाल ही में एडवाइज़री जारी की है जिसमें बताया गया है कि ज़ूम ऐप सुरक्षित नहीं है।
ऐसे में जो भी लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वीडियो कॉलिंग के लिए कर रहे हैं, वह इस ऐप का इस्तेमाल सावधानी से करें।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइज़री में इस बात का जिक्र है कि यदि कोई भी व्यक्ति ज़ूम ऐप के जरिए वीडियो कॉलिंग करता है तो ऐसे में कौन-कौन सी ऐसी सावधानियां हैं जो बरतने की जरूरत है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी इस एडवाइज़री में कुछ ऐसे विकल्प बताए गए हैं जिनकी मदद से कुछ सेटिंग्स को डिसेबल या फिर ऐनेबल कर अनऑथराइज्ड एंट्री को कॉन्फ्रेंस रूम में आने से रोका जा सकता है। DOS अटैक से बचा सके इसके लिए पावसवर्ड और एक्सिस ग्रांट करने के बाद ही किसी भी यूजर को कॉन्फ्रेंसिंग में जोड़े।
Zoom App: इस्तेमाल करते हुए बरते यें सावधानियां
1) हर बार मीटिंग के लिए नए पासवर्ड और यूज़र आईडी क्रिएट करें।
2) इसके अलावा वेटिंग रूम को ऐनेबल करें, ऐसा करने से होगा यह कि होस्ट परमिशन देगा तभी कोई यूजर मीटिंग के दौरान एंट्री कर सकेगा।
3) बता दें कि होस्ट करने से पहले आपको ज्वाइन करने की परमिशन देने वाले फीचर को डिसेबल करना होगा।
4) स्क्रीन शेयरिंग का विकल्प केवल होस्ट के पास होना चाहिए।
5) रिमूव किए गए यूजर के री-ज्वाइन के ऑप्शन को डिसेबल रखें।

6) यदि जरूरी ना हो तो फाइल ट्रांसफर विकल्प को डिसेबल ही रखें।
7) जैसे ही सभी यूजर ज्वाइन कर लें उसके बाद मीटिंग को लॉक करें।
8) रिकॉर्डिंग फीचर को डिसेबल रखें।
9) यदि आप एडमिन हैं तो बीच में मीटिंग को ना छोड़ें।
Zoom App Ban: कई देशों में बैन है यह ऐप
ज़ूम ऐप को कई देशों में बैन किया जा चुका है, बता दें कि यह ऐप सिंगापुर, जर्मनी और ताइवान में बैन है। भारत में भी अब सरकारी कामों के लिए सरकारी अधिकारी द्वारा इस प्लेटफार्म को इस्तेमाल में नहीं लाया जाएगा।
Aarogya Setu India COVID-19 Tracker: Corona से लड़ाई में ऐसे मदद करता है आरोग्य सेतु ऐप
COVID-19 Lockdown के चक्कर में अटक गए जरूरी काम? ये 7 सरकारी Apps दिलाएंगे ‘आराम’