आज के समय लगभग हर किसी के पास स्‍मार्टफोन है और कई जरुरी काम आपके स्‍मार्टफोन से ही हो जा रहे हैं। खासकर कोविड के बाद से तो मोबाइल का उपयोग और भी अधिक हो गया है। ऐसे में अगर आपका फोन ज्‍यादा नहीं चलता है या आपके फोन की बैटरी ज्‍यादा नहीं चल पा रही है तो आपके लिए परेशानी बढ़ सकती है। लेकिन इसके लिए घबराने की आवश्‍यकता नहीं क्‍योंकि यहां कुछ ऐसे तरीके बताए जा रहे हैं, जिससे आसानी से आप अपने फोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।

ऐसे बढ़ा सकते हैं अपने Android डिवाइस की बैटरी
आप अपने डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ाने और चार्ज को लंबे समय तक चलने के लिए कई कदम उठा सकते हैं। आपके डिवाइस की बैटरी लाइफ आपके डिवाइस के प्रकार पर निर्भर करती है। बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए आप अपने फोन कंपनी के द्वारा सुझाए गए टिप्‍स का भी पालन कर सकते हैं।

-कम बैटरी का उपयोग करने वाली सेटिंग चुनें। यह काम आप आपने डिवाइस के आधार पर कर सकते हैं।
-अपनी स्क्रीन को जल्दी बंद होने दें।
-स्क्रीन की चमक कम करें।
-ब्राइटनेस को स्वचालित रूप से बदलने के लिए सेट करें।
-कीबोर्ड की आवाज़ या कंपन को बंद करें।
-उच्च बैटरी उपयोग वाले ऐप्स को डाउनलोड न करें।
-अनुकूली बैटरी या बैटरी अनुकूलन वाले ऑप्‍शन को चालू करें।

इसके अलावा आप आगे सुझाए गए कुछ अन्‍य ऑप्शन का भी चयन कर सकते हैं।

पावर एडॉप्टर का उपयोग करें
आपके फोन के साथ में दिए गए एडॉप्‍टर का ही चार्ज के समय उपयोग कर सकते हैं। अन्य पावर अडैप्टर और चार्जर धीरे-धीरे चार्ज हो सकते हैं या बिल्कुल भी नहीं। वे आपके फोन या बैटरी को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

फोन को गर्म होने से बचाएं
अगर चार्ज होते समय या चलाते समय आपका फोन गर्म हो जाता है तो उसे बचाएं। जब आपकी बैटरी पूरी तरह चार्ज हो तो उसे तुरंत निकाल दें। गर्म होने पर फोन का उपयोग न करें। क्‍योंकि गर्म होते ही फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है।

यह भी पढ़ें: Car Care Tips: सर्दियों में कार को सुरक्षित रखना है बेहद जरुरी, इन पांच आसान टिप्‍स से रखें ख्‍याल

जरूरत से ज्यादा या कम चार्ज करें
अपने फोन की बैटरी को देर तक चलाने के लिए जरुरत से ज्‍यादा चार्ज नहीं करना चाहिए। कभी- कभी फोन को जीरो से 100 प्रतिशत तक चार्ज करना चाहिए तो कभी आपको 10 प्रतिशत से फुल चार्ज करना चाहिए। इससे आपके फोन की बैटरी बैकअप बनी रहती है।