Yellow Apple iPhone 14, and iPhone 14 Plus: ऐप्पल ने हाल ही में iPhone 14 और iPhone 14 Plus को नए कलर वेरियंट में पेश किया था। लॉन्च के समय ऐप्पल आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को पांच रंगों में लॉन्च किया था और अब इसे यलो कलर में भी उपलब्ध कराया गया है। यलो कलर वेरियंट सबसे पहले iPhone 5c और iPhone XR के साथ लॉन्च किया गया था।

लेकिन इस बार ऐप्पल ने यलो कलर को थोड़ा अलग इफेक्ट दिया है। iPhone 14 और iPhone 14 Plus के बैक पैनल को पेल यलो कलर व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है जबकि ऐल्युमिनियम फ्रेम गोल्ड का दिखता है। ये नए आईफोन कलर-मैचिगं वॉलपेपर्स के साथ आते हैं।

yellow iPhone 14, 14 Plus Price in India

ऐप्पल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के यलो वेरियंट को क्रमशः 79,900 रुपये और 89,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर ये डिवाइस आपको कम दाम में मिल जाएंगी। ई-कॉमर्स साइट से आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को क्रमशः 74,900 रुपये और 84,900 रुपये में लिया जा सकता है। यह दाम 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है।

जबकि आईफोन 14 यलो कलर वेरियंट के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 82,999 रुपये और आईफोन 14 प्लस के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 91,999 रुपये है।

ऐमजॉन से चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ आईफोन 14 और 14 प्लस लेने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। जिसके बाद इसके अलावा फ्लिपकार्ट से अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के साथ 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड ट्रांजैक्शन के साथ 5 प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा।

iPhone 14, iPhone 14 Plus Features

iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं जो 4K Dolby vision रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन में 6.1/6.7 60 हर्ट्ज़ OLED स्क्रीन दी गई है। ये फोन IP68 रेटिंग के साथ आते हैं और वॉटर व डस्ट रेजिस्टेंट है। इन आईफोन को 20W फास्ट चार्जिंग, MagSafe वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

आईफोन 14 में 6.1 इंच जबकि आईफोन 14 प्लस में 6.7 इंच ओलेड सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। दोनों फोन में ऐप्पल ए15 बायोनिक प्रोसेसर और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। ये स्मार्टफोन लेटेस्ट iOS 16 के साथ आते हैं।