Jio Plus Plan Launched: देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों के लिए Jio Plus सर्विस लॉन्च की है। जियो प्लस के साथ ग्राहकों को कंपनी 1 महीने के लिए फ्री अनलिमिटेड सर्विस ऑफर कर रही है। जियो ने 399 रुपये के तहत नया प्लान पेश किया है। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो का कहना है कि इस जियो पोस्टपेड प्लान (Jio Postpaid Plan) के साथ ग्राहक तीन अतिरिक्त कनेक्शन भी जोड़ सकेंगे। हर अतिरिक्त कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 99 रुपये देने होंगे।
जियो प्लस का 399 रुपये वाला प्लान
जियो प्लस के 399 रुपये वाले प्लान में अगर ग्राहक तीन अतिरिक्त कनेक्शन लेते हैं तो उन्हें कुल 696 रुपये (399+99+99+99) का भुगतान करना होगा। जियो के इस पोस्टपेड प्लान में कुल 75GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। यानी ग्राहकों को कुल 4 कनेक्शन वाले फैमिली प्लान में एक सिम पर हर महीने करीब 174 रुपये खर्च करने होंगे।
इसके अलावा जिन ग्राहकों की डेटा खपत अधिक है वे 100 जीबी हर महीने वाले प्लान को ले सकते हैं। इसके लिए पहले कनेक्शन पर 699 रु चुकाने होंगे और प्रत्येक अतिरिक्त कनेक्शन पर 99 रु प्रति कनेक्शन देना होगा। कुल 3 अतिरिक्त कनेक्शन ही लिए जा सकेंगे।
जियो प्लस इंडिविजुअल प्लान
इसके अलावा रिलायंस जियो ने दो इंडिविजुअल प्लान भी लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 299 रुपये है। इस प्लान में कंपनी 30 जीबी डेटा ऑफर कर रही है। वहीं अगर आप अनलिमिटेड डेटा चाहते हैं तो 599 रुपये वाले जियो प्लस प्लान ले सकते हैं।
जियो ग्राहकों के लिए सौगात
रिलायंस जियो के नए जियो प्लस- फैमिली प्लान के साथ कई सारे ऑफर्स लॉन्च किए गए हैं। Jio True 5G Welcome Offer के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जाएगा। बता दें कि यह डेटा प्लान में हर सिम कार्ड यूजर्स के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा डेटा के लिए कोई डेली लिमिट भी नहीं है यानी ग्राहक जितना चाहें उतना डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
रिलायंस जियो का कहना है कि ग्राहक अपना पसंदीदाद नंबर का भी चुनाव कर सकेंगे। इन प्लान में कंपनी सिंगल बिल, डेटा शेयरिंग जैसी सुविधाएं भी दे रही है। इसके अलावा OTT प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix), ऐमजॉन (Amazon), जियोटीवी, जियो सिनेमा जैसे ऐप्स का एक्सेस भी मुफ्त ऑफर किया जा रहा है।
इन यूजर्स को नहीं देना होगा कोई सिक्यॉरिटी डिपॉजिट
रिलायंस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जियो फाइबर यूजर्स, कॉरपोरेट कर्मचारी और दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मौजूदा पोस्टपेड यूजर्स को कोई सिक्यॉरिटी डिपॉजिट भी जियो प्लस- फैमिली प्लान के लिए नहीं देना होगा। इसके अलावा HDFC Bank, Axis Bank और SBI Bank के क्रेडिट कार्ड धारकों को भी कोई डिपॉजिट नहीं देना है।
जियो ने कहा है कि अगर एक महीने के फ्री ट्रायल के बाद भी कोई यूजर सर्विस से संतुष्ट नही है तो वह अपना कनेक्शन कैंसिल करा सकता है और उससे कोई भी सवाल नही पूछा जाएगा।
लॉन्च पर जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा “जियो प्लस लॉन्च करने का मकसद, समझदार पोस्टपेड उपयोगकर्ताओं को नए लाभ और अनुभव देना है। जियो ने 331 शहरों में ट्रू 5जी को लॉन्च कर अपने नेटवर्क को और मजबूत किया है। कई पोस्टपेड यूजर्स नए सर्विस प्रोवाइडर पर स्विच करने के लिए आसान रास्ता अपनाना चाहते हैं, जियो प्लस प्लान के फ्री ट्रायल से उन्हें अपने समस्य़ा का समाधान मिल जाएगा।“