Yamaha Amazon: आप भी यदि यामाहा की एक्सेसरीज़ और अपैरल्स को अब तक खरीदने के लिए कंपनी के शौरूम के चक्कर लगाते थे तो बस अब और नहीं Yamaha Motor ने अपने Apparels और Accessories को ऑनलाइन बेचने के लिए ई-कॉमर्स साइट Amazon से हाथ मिलाया है।
भारत में ऐसा पहली बार हो रहा है जब ग्राहक घर बैठे यामाहा के एक्सेसरीज़ और अपैरल्स की खरीदारी कर सकेंगे। Yamaha के ग्राहक और मोटरसाइकल चलाने वाले ग्राहक आसानी से अब अमेजन के जरिए यामाहा के एक्सेसरीज़ और अपैरल्स को खरीद सकेंगे। बता दें की अमेजन पर अपैरल्स और एक्सेसरीज के लिए ‘The Call of the Blue’ नाम से ऑफिशियल मर्चेंडाइज है।
Yamaha Accessories and Apparels: खरीद सकेंगे ये प्रोडक्ट्स
ग्राहक Amazon के जरिए यामाहा की जैकेट्स, टी-शर्ट, की चेन, स्टीकर्स और टू व्हीलर एक्सेसरीज जैसे की बाइक कवर, टैंक पैड्स, इंजन गार्ड, सीट कवर, यूएसबी मोबाइल चार्जर, फ्रेम स्लाइडर, स्किड प्लेट, राइडिंग ग्लव्स, हेलमेट्स (Helmets), Yamaha कैप, फ्लोर मैट्स जैसी चीजों को ऑनलाइन खरीद पाएंगे।

Yamaha Apparels and Accessories: ग्राहक अब खरीद सकेंगे Amazon से (फोटो- अमेजन)
ऑनलाइन मौजूदगी पर फोकस
यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी के चेयरमैन Motofumi Shitara ने कंपनी के इस पहल को लेकर कहा कि कंपनी लगातार भारत में ऑनलाइन बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर फोकस कर रही है।
ये भी पढ़ें- Smartphones Price Cut October 2020: भारत में इस महीने 3000 रुपये तक सस्ते हुए ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
Amazon पर ग्राहक अलग-अलग मॉडल के मोटरसाइकिल और स्कूटर्स के अनुसार, अपैरल्स और एक्सेसरीज की खरीदारी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हाल ही में कंपनी ने ‘Vehicle online sales’ की सुविधा को शुरू किया है। ऑनलाइन बिक्री के माध्यम से ऐसे कस्टमर्स भी कंपनी से जुड़ जाएंगे जो इससे पहले कभी नहीं जुड़े हैं।