Durga Puja Live, Durga Puja 2020: COVID 19 या कह लीजिए Coronavirus के चलते त्योहारों का रंग भी फीका पड़ गया है, ऐसे में यदि आप भी इस बार पंडाल में जाकर दुर्गा पूजा देखने में डर रहे हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।
जी हां, आप घर बैठे ही देख सकेंगे की पंडाल में Durga Puja कैसे मनाई जा रही है। हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने घोषणा की है कि कंपनी एक नए ऑनलाइन पोर्टल को लॉन्च कर रही है और इसका नाम त्रिनयन (xiaomi Trinayan) है।
इस पोर्टल का उद्देश्य इस महामारी (Coronavirus in India) के कठिन समय में अपने ग्राहकों को घर बैठे दुर्गा पूजा के दर्शन कराना है। इस नई पहले के तहत सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहेगी और लोग घर बैठे दुर्गा पूजा का भी आनंद ले पाएंगे। आप सोच रहे होंगे आखिर कैसे तो हम आज आपको इस विषय में जानकारी देंगे।
Durga Puja Live: भारत के 10 बड़े पूजा पंडाल से कवरेज
Xiaomi India ने भारत के 10 सबसे प्रसिद्ध Durga Puja Pandals में 40 कैमरों को लगाया है। इनमें बल्लीगंज कल्चरल एसोसिएशन, मुड़ियाली, तेलप्रोटेटे, एफडी ब्लॉक, बेहला क्लब, शापूरजी, गेनेक्स- बेहाला, शेरवुड एस्टेट, यूनिटेक और वीआईपी एन्क्लेव को शामिल किया गया है।
Durga Puja 2020: How to watch Durga Puja Online
आप ऊपर बताए गए देश के 10 बड़े पूजा पंडालों में से किसी भी पंडाल की दुर्गा पूजा देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको onlinedurgapuja.com. पर लॉग-इन करना होगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इन पंडालों की फुटेज 19 अक्टूबर 2020 से 26 अक्टूबर 2020 तक लाइव होगी।
दुर्गा पूजा के अलावा इस अवसर पर एक स्पेशल म्यूज़िक वीडियो को लॉन्च करने के लिए शाओमी ने गायक रूपम इस्लाम (Rupam Islam) के साथ हाथ मिलाया है। इस म्यूज़िक वीडियो का नाम Aamar Pujo होगा।