Xiaomi ने भारत में अपने पोर्टफोलियो में एक और प्रोडक्ट शामिल किया है। चीनी कंपनी ने देश में अपना नया स्मार्ट पंखा Smart Standing Fan 2 लॉन्च किया है। इस पंखे को देश में शाओमी की 8वीं ऐनिवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत पेश किया गया है। नया स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 ड्यूल ब्लेड्स के साथ आता है और इसमें डीसी मोटर दी गयी है जिससे यह कम बिजली खपत करता है। इस पंखे में वॉइस कंट्रोल फीचर है। आपको बताते हैं शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ …

शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 काफी हल्का है और इसका वज़न 3 किलोग्राम है। सफेद रंग और बढ़िया डिजाइन वाला यह पंखा किसी भी कमरे और मौके पर इस्तेमाल के हिसाब से बनाया गया है। इसमें 7+5 विंग शेप वाले ब्लेड दिए गए हैं जो ज्यादा पावरफुल कूलिंग के लिए एयरफ्लो को बढ़ाते हैं।

शाओमी ने अपने इस स्मार्ट पंखे में BLDC कॉपर-वायर मोटर का इस्तेमाल किया है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि ज्यादा बेहतर तरीके से पंखे को ऑपरेट करती है और ऐल्युमिनियम वायर वाली मोटर की तुलना में लंबी सर्विस लाइफ ऑफर करती है। इस पंखे को काफी कम पावर रेटिंग (15W से कम)पर ऑप्टिमाइज़ किया गया है। BLDC मोटर बिल्कुल आवाज नहीं करती है और पंखे को (30.2dB to 55.8dB) पर ऑप्टिमाइज़ किया गया है ताकि बिना शोर और डिस्टर्ब हुए बिना ठंडी हवा मिले। शाओमी ने इस पंखे में अपनी Natural Breeze Simulation Algorithm का इस्तेमाल किया है।

शाओमी यूजर्स नैचुरल ब्रीज़ या डायरेक्ट ब्लो के बीच स्विच कर सकते हैं। Xiaomi Home App के जरिए इस पंखे को फोन से ऑपरेट किया जा सकता है और यूजर्स फैन स्पीड को अपनी सुविधा के मुताबिक एयरफ्लो पाने के लिए 1 से 100 के बीच कहीं भी स्विच कर सकते हैं।

शाओमी के इस पंखे को एक आवाज पर टर्न ऑन किया जा सकता है। Alexa और Google असिस्टेंट को कमांड देकर आप फैन स्विच ऑन कर सकते हैं। शाओमी के फैन का फ्रेम वॉश किया जा सकता है और इसे असेंबल करना भी आसान है।

बात करें कीमत की तो शाओमी स्मार्ट स्टैंडिंग फैन 2 को व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। 11 जुलाई से 18 जुलाई के बीच प्री-ऑर्डर करने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। यह पंखा mi.com पर 5,999 रुपये में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है।