स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi redmi अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। दरअसल यह कंपनी का एक सस्ता स्मार्टफोन होगा जिसमें फीचर्स के मामले में काफी एडवांस होगा। इसमें सस्ते में ही डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सामने आई फोटो के मुताबिक कैमरा बिलकुल वैसा ही दिख रहा है जैसा कि iPhone X का रियर कैमरा है। टीना और 3सी सर्टिफिकेशन पर हैंडसेट का इशारा मिला है। Redmi S2 जल्द लॉन्च हो सकता है। नई जानकारी के मुताबिक, Redmi S2 की चीन में हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरें लीक हुई हैं। इस सप्ताह ऑफलाइन स्टोर पर Redmi S2 वहां दस्तक दे सकता है।
टीना लिस्टिंग के मुताबिक, यह एंड्रॉयड 8.1.0 ओरियो पर काम करेगा। इसमें 5.99 इंच का एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होगा। जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ड्ज होगी। इसमें एड्रेनो 506 जीपीयू भी दिया गया है। Redmi S2 में 2GB, 3GB और 4GB रैम ऑप्शन मिल सकता है। इसके रियर में एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और एक कैमरा 5 मेगापिक्सल का हो सकता है। रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ लेंस के साथ आएगा, जो इमेज स्टेब्लाइजेशन से लैस होगा। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
Redmi S2 में 16GB, 32GB और 64GB की इंटरनल मैमोरी का ऑप्शन मिल सकता है। इसके सभी वेरिएंट्स की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इसमें 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS दिया जाएगा। इसके अलावा हैंडसेट में इनफ्रारेड सेंसर और रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। Redmi S2 ब्लैक, रोज गोल्ड, गोल्ड, व्हाइट, ब्लू, रेड, पिंक, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Redmi S2 को प्राग के नए स्टोर में प्रदर्शित करेगी। साथ ही शाओमी मी मिक्स 2एस को भी यहीं शोकेस किया जाएगा।