Xiaomi Redmi K20 Pro: अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरदीने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। शाओमी ने पिछले साल रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में Redmi K20 के साथ लॉन्च किया था। Redmi K20 Pro पर डिस्काउंट तो फिलहाल नहीं मिल रहा है लेकिन यह कई Flipkart Offers के साथ लिस्ट है। आइए अब आपको रेडमी के20 प्रो के साथ मिलने वाले फ्लिपकार्ट ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।

Redmi K20 Pro Price in India

रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 27,999 रुपये है।

याद करा दें कि Xiaomi ब्रांड के इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को भारत में 27,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट को 30,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। कुछ समय पहले Redmi K20 Pro की कीमत में कटौती की गई है।

Redmi K20 Pro Flipkart Offers

रेडमी के20 प्रो खरीदते वक्त पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 16,050 रुपये तक की छूट है, यदि एक्सचेंज ऑफर का आपको पूरा लाभ मिल जाता है इस फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट आपको 8949 रुपये में पड़ेगा। वहीं, 8 जीबी रैम वेरिएंट आपको 11,949 रुपये में पड़ेगा।

 Xiaomi Redmi K20 Pro

Xiaomi Redmi K20 Pro: जानें, रेडमी के20 प्रो ऑफर्स (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है।

 Xiaomi Redmi K20 Pro
Xiaomi Redmi K20 Pro: जानें, रेडमी के20 प्रो ऑफर्स (फोटो- फ्लिपकार्ट डॉट कॉम)

Redmi K20 Pro Specifications

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.39 इंच एमोलेड फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रेडमी के20 प्रो फोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Redmi K20 Pro Camera: फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 48MP सोनी आईएमएक्स586 कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/1.75 है। साथ में वाइड-एंगल लेंस के साथ 13MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, 8MP का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो जान फूंकने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के20 प्रो में ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, एनएफसी और जीपीएस सपोर्ट शामिल है।

Poco X2 vs Vivo S1 Pro: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार

Realme C3 vs Realme C2: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये स्मार्टफोन्स