Xiaomi Redmi 9A, Redmi 9: शाओमी के Redmi ब्रांड ने इस बात को कंफर्म किया है कि कंपनी 11 फरवरी 2020 दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। आगामी स्मार्टफोन के लिए ‘Desh Ka Dumdaar Smartphone’ टैगलाइन का इस्तेमाल किया गया है। यह इस बात का संकेत दे रहा है कि कंपनी रेडमी 9ए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है।

याद करा दें कि Xiaomi अपनी बजट रेडमी सीरीज़ के लिए टैगलाइन ‘Desh ka smartphone’ का इस्तेमाल करती है और 2017 में इस कैटेगरी का पहला फोन रेडमी 5ए था। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी 11 फरवरी 2020 को आयोजित इवेंट के दौरान Redmi 9A से पर्दा उठा सकती है।

पिछले साल सितंबर में भारत में लॉन्च हुए Redmi 8A का अपग्रेड वर्जन होगा Redmi 9A। ई-कॉमर्स साइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर आगामी स्मार्टफोन के लिए अलग से एक पेज़ भी बनाया गया है, जिससे कुछ अहम जानकारियां मिली हैं।

अमेजन और मी डॉट कॉम पर बने पेज़ से इस बात की जानकारी मिली है कि आगामी Redmi Smartphone में जान फूंकने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। आगामी स्मार्टफोन के लिए अलग से बने पेज़ को देखने से इस बात का संकेत मिलता है कि फोन में दो रियर कैमरे दिए जा सकते हैं।

इस बात का भी संकेत मिला है कि डिस्प्ले पतले बेज़ल के साथ आ सकती है। वहीं, फोन के पिछले हिस्से में टेक्स्चर बैक डिज़ाइन कवर और परर्फेक्ट पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए दमदार कैमरा मिलेगा। फिलहाल आगामी रेडमी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिली है।

शाओमी इंडिया के चीफ मनु कुमार जैन ने भी ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि इवेंट के दौरान एक नहीं बल्कि दो प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे। ऐसे में रेडमी 9ए के Redmi 9 या फिर Redmi power bank को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि आगामी रेडमी स्मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए जाते हैं। रेडमी फोन की कीमत को लेकर भी फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

2,500 रुपये तक सस्ता हुआ Samsung Galaxy A50, Flipkart और Amazon पर नई कीमत के साथ उपलब्ध

Poco X2 vs Realme X2: जानें, किस फोन के फीचर्स हैं ज्यादा दमदार