XIAOMI Redmi 8A launched in India, Price and Specification: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियामी ने बुधवार (25 सितंबर 2019) को रेडमी 8ए भारत में लॉन्च कर दिया। कंपनी ने इस फोन की कीमत 6,499 रुपए रखी है। फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इसके साथ ही स्टालिश लुक देने के लिए फोन में नॉच डिसप्ले दी गई है। कंपनी ने इस फोन को रेडमी ए सीरीज के तहत लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इस सीरीज के फोन ग्राहक सबसे ज्यादा खरीदते हैं।
ग्राहकों के लिए यह डिवाइस 29 सितंबर दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा Redmi 8A फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। हालांकि कंपनी इस दौरान क्या-क्या ऑफर पेश करेगी इसका अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने Redmi 8A को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपए रखी है जबकि 3जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए रखी है।
स्पेसिफिकेशन:-
फोन में 6.22 इंच की एचडी प्लस डॉट नॉच डिस्पले दी गई है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आती है। बात करें इसके प्रोसेसर की तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी के साथ 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें फोन के कैमरा की तो इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो कि सोनी IMX363 सेंसर के साथ आता है।
सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। रेडमी 8ए MIUI 10 पर आधारित एंड्राइड 9 पाई पर चलता है। बताया जा रहा है कि कंपनी इसे MIUI 11 प्लेटफॉर्म पर अपडेट कर सकती है जो कि हाल ही में लॉन्च किया गया है। यूजर्स को इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, डुअल 4जी सिम स्लॉट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी मिलेगा।