Xiaomi Mix Fold 3 Launch: पिछले कुछ समय में Motorola, Oppo, Google समेत दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां फोल्डेबल फोन पर अपना ध्यान दे रही हैं। सालों पुरानी डिजाइन वाले इन फ्लिप और फोल्ड स्मार्टफोन का ट्रेंड बढ़ा है और यूजर्स में भी क्रेज देखने को मिला है। हाल ही में Motorola ने अपने क्लासिक फ्लिप फोन रेज़र के मॉडर्न वेरियंट Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 लॉन्च किए हैं। अब खबर है कि Xiaomi भी अपना नेक्स्ट-जेनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Mix Fold 3 लॉन्च करने के लिए तैयार है।
Mi Mix Fold 3 लॉन्च डिटेल
चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो (Weibo) पर कंपनी के लेटेस्ट फैक्ट्री अपग्रेड से जुड़े एक सवाल के जवाब में शाओमी के प्रेसिडेंट Lu Weibing ने कहा कि Mix Fold 3 स्मार्टफोन अगस्त 2023 में लॉन्च होगा। उन्होंने आगे बताया कि आने वाला फोल्डेबल फोन पिछले Mix Fold 2 की तुलना में ज्यादा मजबूत और पतला होगा। सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन को Galaxy Fold 4 से कड़ी टक्कर मिली थी।
Mi Mix Fold 2 फीचर्स
कुछ लीक में पता चला है कि आने वाला मिक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन Flex मोड के साथ आएगा। और इसमें 4800mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोन में फ्रंट कैमरे के लिए 5x पेरिस्कोप ज़ूम लेंस मिलने की उम्मीद है। पिछले मिक्स फोल्ड 2 की तरह ही उम्मीद है कि शाओमी का नया फोल्डेबल डिवाइस चीन तक ही सीमित रहेगा।
शाओमी ने अगस्त 2023 में अपना मिक्स फोल्ड 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट दिया गया है। इस डिवाइस में 6.56 इंच AMOLED कवर स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। इनर स्क्रीन 8.02 इंच की है जो सैमसंग के लेटेस्ट फोल्डेबल फोन की तुलना में आधा इंच ज्यादा है।