Xiaomi Water Gun: होली करीब है और रंगों के इस फेस्टिवल में 10 दिन से भी कम वक्त बचा है। इस बार होली फेस्टिवल 25 मार्च को मनाया जाएगा। शाओमी इंडिया ने भी लगता है इस बार होली के लिए खास तैयारी की है। Xiaomi India ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर Mijia Pulse Water Gun का टीजर शेयर किया है।

शाओमी के मार्केटिव एग्जिक्युटिव संदीप शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक सुपर कूल शाओमी प्रोडक्ट को चलाकर देखा। शुक्रवार को काफी मजा आया। कुछ शानदार कॉन्टेंट के लिए बने रहें साथ।’

बता दें कि शाओमी ने अभी तक भारत में वॉटर गन को लॉन्च करने की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन नए टीजर से पता चलता है कि इस बार आपको अपने परिवार के साथ स्टाइल के साथ होली मनाने का एक नया मौका मिल सकता है।

15 मार्च के बाद भी Paytm App, क्यूआर, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीनें रहेंगी चालू, UPI के लिए NPCI से मिली मंजूरी, जानें हर सवाल का जवाब

टीजर देखने पर पता चलता है कि यह गन किसी सुपरहीरो की गन की तरह है। व्हाइट डिजाइन वाली यह वॉटरगन स्लीक है। मीजिया की इस वॉटरगन में एक बड़ा लिक्विड पंच है। वॉटरगन के टैंक को 10-15 सेकेंड में ही पानी से फिल किया जा सकता है।

इस वॉटरगन से तीन तरह से पानी की बौछार की जात सकती है। वॉटरगन से 7-9 मीटर की रेंज मिलती है और हर सेकेंड आप 25 वॉटर शॉट्स तक छोड़ सकते हैं।

लेकिन ध्यान रहे कि मीजिया वॉटरगन सिर्फ एक खिलौनाभर नहीं है। इसके हाई-प्रेशर स्ट्रीम के साथ कार क्लीनिंग, फ्लोर क्लीनिंग आदि भी आसान हो जाती है। अभी तक इस गन को सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया है। और अभी तक भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई डिटेल शेयर नहीं की है।