भारत के मोबाइल मार्केट पर कब्जा जमाने वाली चीन की कंपनी शाओमी जल्द ही अपना एक और हैंडसेट लांच करने की तैयारी में है। कंपनी का यह स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ होगा। यह स्मार्टफोन 25 अक्टूबर को दुनिया के सामने आएगा। 10 जीबी रैम से लेकर 5जी सपोर्ट तक Mi Mix 3 कई आकर्षक फीचर के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी इस फोन के टीजर लीक करती रही है। कंपनी ने इस फोन में स्लाइड आउट डिस्प्ले का फीचर दिया है। इसके बारे में कंपनी की तरफ से जारी किए गए टीजर में दिखाया गया था। इसमें यह भी दिखाया गया था कि स्क्रीन को डाउन कर टॉप पर दिए गए ड्यूल कैमरा को कैसे सामने लाया जा सकता है।

यह फोन दुनिया का पहला 5जी सपोर्ट वाला कमर्शियल स्मार्टफोन होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। इस फोन को 6 जीबी या 8 जीबी रैम के साथ लांच किया जा सकता है। फोन में एडवांस 3D फेशियल रिकग्निशन सिस्टम होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। इसका डिजाइन बेजल-लेस होगा। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और हाई स्क्रीन रेश्यो फीचर्स भी मौजूद होंगे। शाओमी के मुताबिक, इसका 10 जीबी रैम वेरिएंट कुछ ही मार्केट्स में उपलब्ध कराया जाएगा।

शियोमी का शुरुआती वेरिएंट 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला होगा। इसकी कीमत 510 डॉलर (करीब 37,600 रुपये) होगी। फोन के 6GB रैम/ 128GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट को 555 डॉलर (करीब 40,900 रुपये), 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 600 डॉलर (करीब 44,200 रुपये) और 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 645 डॉलर (करीब 47,500 रुपये) में बेचा जाएगा।

फोन में 20 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा होने सकता है। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों ही सेंसर 20 मेगापिक्सल के होंगे या नहीं। खबरों के मुताबिक, Mi Mix 3 AI बटन के साथ आएगा। इस बटन को प्रेस करते ही शाओमी का AI अस्सिटेंट काम करने लगेगा।