चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi अपने Xiaomi Mi Max 3 स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। इसके फीचर्स और कीमत समेत दूसरी जानकारियां लीक हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले Mi Max 3 फैबलेट में 6.99 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। डिस्प्ले फुल विजन के साथ आ सकती है। वहीं इस स्मार्टफोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन जैसे बैटरी पावर, प्रोसेसर, रैम और कैमरे की जानकारी भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं। एक लीक के मुताबिक, Mi Max 3 को जून 2018 में 1,699 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपए) में लॉन्च किया जा सकता है।
चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर एक यूजर ने आने वाले mi Max 3 की जानकारी पोस्ट की है। इस पोस्ट में फैबलेट के सभी स्पेसिफिकेशन का जिक्र किया गया है। mi Max 3 में 6.99 इंच फुल एचडी+ (1080×2160 पिक्सल) डिस्प्ले होने की उम्मीद है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। पोस्ट के मुताबिक, इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 635 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके 2 वेरिएंट आ सकते हैं। इनमें एक वेरिएंट 3GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 4GB रैम और 128GB इनबिल्ट मैमोरी के साथ आ सकता है।
कैमरे की बात करें तो mi Max 3 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। रिपोर्ट में इसके रियर में डुअल कैमरा होने की भी बात कही गई है। इसके अलावा, वीबो पोस्ट में दावा किया गया है कि इसमें 5500mAH की बैटरी मिल सकती है। बैटरी रिवर्स चार्जिंग और क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ आ सकती है। mi Max 3 शियोमी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MIUI 9 पर चलेगा। CNMO की एक पिछली रिपोर्ट में बताया गया था कि आने वाले फोन में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं एक दूसरे प्रीमियम वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होगा।
आपको बता दें कि Xiaomi Mi Max 2 को मई 2017 में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 6.44 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। शियोमी mi Max 2 भारत में 2 वेरिएंट लॉन्च किए गए थे। एक 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी के साथ और दूसरा 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी के साथ। 32GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए और 64GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए है।