Xiaomi No.1 Mi Fan Sale: साल 2020 खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं और शाओमी ग्राहकों के लिए एक और सेल लेकर आई है। आधिकारिक वेबसाइट Mi.com पर नंबर 1 मी फैन सेल का आगाज़ आज यानी 18 दिसंबर से हो गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स डिस्काउंट के साथ बेचे जा रहे हैं। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि कौन-कौन से प्रोडक्ट्स पर पर मिलेगी छूट।

Mi Fan Sale: Redmi Note 9 Pro Price in India

नंबर 1 मी फैन सेल में रेडमी 9 प्रो स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है। याद करा दें कि पहले यह वेरिएंट 13,999 रुपये में मिल रहा था, यानी इस मॉडल पर पूरे 1000 रुपये की बचत होगी। इस स्मार्टफोन पर फिलहाल कोई बैंक कार्ड या एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है।

Mi Notebook 14 Horizon Edition Price in India

सेल के दौरान ग्राहक मी नोटबुक 14 हॉरिजन एडिशन को 9,000 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के बाद इस Mi Laptop को 50,999 रुपये (एमआरपी 59,999 रुपये) में खरीद सकते हैं।

Mi Notebook 14 Price in India

मी नोटबुक 14 पर भी 9000 रुपये तक की छूट मिल रही है। No.1 Mi Fan Sale में इस लैपटॉप को ग्राहक छूट के बाद 41,999 रुपये (एमआरपी 49,999 रुपये) में खरीद सकते हैं।


Xiaomi Mi Fan Sale: इन प्रोडक्ट्स को खरीदें सस्ते में (फोटो- मी डॉट कॉम)

Mi Watch Revolve Price in India

इस स्मार्टवॉच को सेल के दौरान 6000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। डिस्काउंट के बाद इस Smartwatch को ग्राहक 9,999 रुपये (एमआरपी 15,999 रुपये) में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Redmi 9 Power बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 6000 mAh बैटरी समेत ये हैं खूबियां, जानें कीमत

ये भी पढ़ें- Tips and Tricks: Gmail यूजर हैं तो ये टिप्स एंड ट्रिक्स आएंगी आपके काम, जानें