Xiaomi Mi CC9 Pro को लेकर अफवाह है कि डिवाइस कथित तौर पर 30W फास्ट-चार्जिंग के साथ आ रहा है। एक और अफवाह है जिसमें कहा गया है कि फोन में 108 MP का कैमरा होगा जो कि सही प्रतीत होता है, Xiaomi के एक पोस्टर में देखा जा सकता है कि फोन में पांच कैमरे हैं और यह 5 नवंबर को मार्केट में आएगा।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि फोन में एक के नीच एक पांच कैमरे हैं और दो फ्लैश लाइट हैं। कैमरे के नीचे “5X ऑप्टिकल” लिखा हुआ है। ये फोन उम लोगों के लिए है जो तस्वीरें खीचने में खास दिलचस्पी रखते हैं। ये स्मार्टफोन प्रकार की तसवीरों को शूट करने में सक्षम है। इस फोन से आप वाइड एंगल लैंडस्केप, 5x ज़ूम्ड इमेज, अंधेरे में प्रभावशाली शॉट्स, सैमसंग ISOCELL ब्राइट HMX सेंसर, मैक्रो शॉट्स और बैकग्राउंड ब्लर के साथ पोर्ट्रेट तस्वीरें खीच सकते हैं।
ये पहली बार नहीं है जब किसी फोन में 108 MP का कैमरा देखें को मिलेगा। ये शूटर MI मिक्स अल्फा में भी है। अल्फा में 108 MP कैमरे के साथ ‘wraparound’ डिस्पले भी है। यह पहला ऐसा फोन में जिसमें ‘Wraparound’ या फिर ‘Surround’ डिस्पले दी गई है। हालांकि यह एक कॉन्सेप्ट फोन है कंपनी ने इसकी सिर्फ झलक पेश की है। कंपनी के मुताबिक यह इस साल के आखिरी में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा
।
इस फोन में ग्राहकों को सराउंड-डिस्प्ले 180.6% स्क्रीन-टू-बॉडी स्क्रीन रेश्यो वाली मिलती है यानि की लगभग पूरे फोन में ही स्क्रीन है। इस फोन में इतना कुछ दिया गया है लेकिन एक चीज जो ग्राहकों को मायूस करती है वह इसकी कीमत है। कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 यूआन (2,00,000 रुपए) रखी है। इस फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी यूएफस 3.0 स्टोरेज दी गई है। बता दें Xiaomi Mi CC9 Pro के साथ MI टीवी और स्मार्टवॉच भी लॉंच करेंगा।

