Xiaomi Mi CC9 Pro, Mi Watch, Mi Note 10 Pro, Mi TV 5 Series Launch Updates: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi का Xiaomi Mi CC9 Pro लॉन्च हो गया है। इस फोन में 108 MP के कैमरे सहित कुल पांच कैमरे हैं। ये स्मार्टफोन सभी प्रकार की तसवीरों को शूट करने में सक्षम है। इस फोन से आप वाइड एंगल लैंडस्केप, 5x ज़ूम्ड इमेज, अंधेरे में प्रभावशाली शॉट्स, सैमसंग ISOCELL ब्राइट HMX सेंसर, मैक्रो शॉट्स और बैकग्राउंड ब्लर के साथ पोर्ट्रेट तस्वीरें खीच सकते हैं।
इस फोन में ग्राहकों को सराउंड-डिस्प्ले 180.6% स्क्रीन-टू-बॉडी स्क्रीन रेश्यो वाली मिलती है यानि की लगभग पूरे फोन में ही स्क्रीन है। इस फोन के अधिकतर फीचर्स शानदार हैं, लेकिन एक चीज जो ग्राहकों को मायूस करती है वह इसकी कीमत है। कंपनी ने इसकी कीमत 3099 यूआन (28,000 रुपए) रखी है। इस फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी यूएफस 3.0 स्टोरेज दी गई है। बता दें Xiaomi Mi CC9 Pro के साथ MI टीवी और स्मार्टवॉच भी लॉंच करेंगा।
Mi CC9 Pro फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर नहीं चलता है, लेकिन यह एंड्रॉयड 9Pie पर बेस्ड है।
Mi CC9 Pro फोन में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। गेम्स खेलने के लिए भी यह फोन शानदार है क्योंकि इस फोन में ग्राफिक्स काफी बेहतर क्वालिटी के दिए गए हैं।
इस फोन में 108 मेगापिक्सल पेंटा कैमरे के अलावा 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 10x हाइब्रिड जूम और ओआईएस, 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 20 मेगा पिक्सल वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Xiaomi Mi CC9 Pro स्मार्टफोन में 6जीबी, 8जीबी, 128जीबी और 256जीबी रैम के मॉडल उपलब्ध हैं। वहीं इस फोन में 5260mAh की बैटरी दी गई है।
भारत में इस फोन की कीमत करीब 28,000 रुपए होगी। वहीं चीन में इस फोन की कीमत करीब 3099 युआन होगी।
Mi CC9 Pro फोन में कर्व्ड एज डिस्पले दिया गया है। फोन की स्क्रीन 6.47 इंच एमोलेड है, जो कि फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ आती है। फोन पर एक वाटरड्रॉप नॉच दी गई है।
Xiaomi की स्मार्टवॉच के जो फीचर्स सामने आए हैं उसके मुताबिक, ये लेटेस्ट Wear OS पर काम करेगी। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, जीपीएस, NFC और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जा सकते हैं। Mi Watch में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 3100 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि लेटेस्ट वियर ओएस को सपोर्ट करेगा।
Xiaomi की स्मार्टवॉच और Apple Watch में इतनी ज्यादा सिमिलेरिटिज लग रही हैं कि देखने से दोनों एक जैसे ही लगेंगे। हालांकि, Xiaomi की स्मार्टवॉच का फेस हाल ही में लॉन्च हुए Apple Watch 5 के मुकाबले थोड़ा मोटा है।
Xiaomi के पहले स्मार्ट वॉच का लुक काफी हद तक Apple Watch से मिलता जुलता है। Xiaomi की स्मार्टवॉच में Apple Watch की तरह दिखने वाला रेक्टेंगुलर टच स्क्रीन फेस दिया गया है, जिसके कॉर्नर घुमावदार हैं। इसके साइड में एक रग्ड राउंड बटन भी दिया गया है, जो कि Apple के Watch की तरह ही दिखाई देता है।
फोन में वॉटर ड्रॉप नॉच ड़िस्प्ले दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। अन्य सेंसर की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का प्रोट्रेट सेंसर मौजूद होगा। वहीं, 10X ऑप्टिकल जूम और 50X डिजिटल जूम भी दिया गया होगा।
यह फोन 6 कैमरा सेंसर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसके बैक पैनल पर 5 कैमरा सेंसर्स दिए जाएंगे। ऐसा ही कैमरा सेटअप Nokia 9 PureView में भी देखा गया था। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।