शाओमी का भारतीय मोबाइल बाजार में 108 मेगापिक्सल वाला फोन सस्ता हो गया है। इस फोन का नाम शाओमी मी 10टी प्रो (Mi 10T Pro) है। यह फोन दो हजार रुपये सस्ता हो गया है। दरअसल, कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय लिया है, जब कुछ दिन बाद ही भारत में मी 11 अल्ट्रा लॉन्च होगा।

शाओमी मी 10 टी प्रो की पुरानी कीमत 39,999 रुपये थी, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है और अब इसे 2,000 रुपये की कटौती के बाद 37,999 रुपये में खरीद सकते है। यह फोन दो कलर वेरिएंट में आता है, जो कॉस्मिक ब्लैक और लूनर सिल्वर है। नई कीमत शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। सैमसंग भी 108 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन पर दे रहा है डिस्काउंट, जानने के लिये यहां क्लिक करें।

शाओमी मी 10 टी प्रो के स्पेसिफिकेशन

शाओमी मी 10 टी प्रो में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आता है, जो एक 5जी फोन है। इस फोन में 8 LPDDR5 रैम और 128जीबी यूएफएस 3.1 फास्ट स्टोरेज दी गई है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है। वहीं, अगर आप 10,000 रुपये से सस्ता फोन देख रहे हैं तो यहां क्लिक करें।

शाओमी मी 10 टी प्रो का कैमरा सेटअप

शाओमी मी 10 टी प्रो के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का एचएमएक्स सेंसर है, जो ओआईएस के साथ आता है। साथ ही इसका अपर्चर एफ/1.69 के साथ आता है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जो 123डिग्री व्यू को कैप्चर कर सकता है। इसमें तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जिसकी फोकस रेंज 2सेंटीमीटर से 10 सेंटीमीटर के बीच है। इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

शाओमी मी 10 टी प्रो की बैटरी

शाओमी मी 10 टी प्रो में 5000 एमएएच की बैटरी दी है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि इसमें डुअल स्पलिट फास्ट चार्जर दिया है। बताते चलें कि कंपनी ने प्रीमियम सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए शाओमी मी 10 लाइनअप को लॉन्च किया था और अब कंपनी उसका अपग्रेड लाइनअप मी 11 अल्ट्रा को भारत में लॉन्च करने जा रही है।