xiaomi mi 10i 5g price in india: शाओमी समेत भारत में कई मोबाइल कंपनियों ने अपने अच्छे-अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किए हुए हैं लेकिन आज हम आपको 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं। यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसे आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है, उससे पहले हम इस फोन के स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।

xiaomi mi 10i specifications

xiaomi mi 10i में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस डॉट डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz का है। इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया जाता है। यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और उसकी कीमत 23,999 रुपये है। यह फोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है।

xiaomi mi 10i feature

xiaomi mi 10i में 4820mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है। इसमें टाइप सी पोर्ट है। साथ ही इसमें 512 जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर पर काम करता है। यह एक 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है।

xiaomi mi 10i 5g camera

xiaomi mi 10i 5g में बैक पैनल पर चार कैमरों का सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो एक अल्ट्र्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही 2-2 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

xiaomi mi 10i easy EMI

शाओमी एमआई 10आई 5जी को आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है, जिससे आपका महीने का बजट भी खराब नहीं होगा और आप एक अच्छा फोन भी ले सकते हैं। बताते चलें कि यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 23,999 रुपये है। लेकिन आप चाहें तो इसे सिर्फ 1,164 रुपये की किस्त में खरीद सकते हैं।

यह किस्त का ऑफर एचडीएफसी बैंक द्वारा स्टैंर्ड EMI पर 1,164 रुपये की किस्त बनेंगी। यह किस्तें 24 महीने तक चलेंगी। इस पर यूजर्स को 3928 रुपये का ब्याज देना होगा। ऐसे में यूजर्स को कुल 27927 रुपये खर्च करने होंगे। यह जानकारी अमेजन पर लिस्टेड है, जिसे EMI के ऑफ्शन में देखा जा सकता है। वहीं, अगर आप किस्तों में OnePlus 8T 5G फोन लेना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।