अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Xiaomi Level Up सेल में 8 जून से 17 जून 2022 के बीच Mi और Redmi लैपटॉप को छूट के साथ खरीदने का मौका है। इस सेल का आयोजन mi.com, Mi Home, Flipkart, Amazon और दूसरे ऑफलाइन पार्टनर स्टोर पर किया जाएगा। सेल में शाओमी द्वारा दिए जाने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानें सबकुछ…

Mi, Redmi लैपटॉप पर डिस्काउंट
शाओमी के मी नोटबुक अल्ट्रा (Intel core i5 + 8GB RAM) और मी नोटबुक अल्ट्रा (Intel core i5 + 16GB RAM) को सेल में क्रमशः 57,999 रुपये औ 59,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं इंटेल कोर आई5 और 8 जीबी रैम वाले मी नोटबुक प्रो को 55,999 रुपये में लिया जा सकता है। 16 जीबी रैम वेरियंट 57,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

वहीं रेडमीबुक सीरीज को 6000 रुपये तक के अतिरिक्त डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। ग्राहक इंटेल कोर आई3 और 256 जीबी वेरियंट वाले रेडमीबुक को 32,999 रुपये जबकि इंटेल कोर आई3 और 512 जीबी वेरियंट वाले लैपटॉप को 35,999 रुपये में ले सकते हैं। इसके अलावा, इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर वाले रेडमीबुक प्रो को 42,999 रुपये में खरीदने का मौका है।

HDFC कार्ड के जरिए इन लैपटॉप को खरीदने पर 4,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा 9 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। इस ऑफर का फायदा सभी ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म जैसे mi.com, Mi Home, फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर लिया जा सकता है।

Serial No.ProductSelling PriceDiscountOffer Price
1.RedmiBook  i3/256G38,999 6,000 32,999
2.RedmiBook i3/512G
41,999
  6,000 35,999
3.RedmiBook Pro i5/512G
49,999
 7,00042,999
4.Mi NoteBook Pro i5/8G/512G56,9991,000 55,999
5.Mi NoteBook Pro i5/16G/512G61,4993,500 57,999
6.Mi NoteBook Ultra i5/8G/512G59,9992,00057,999
7.Mi NoteBook Ultra i5/16G/512G65,4995,50059,999

बता दें कि मंगलवार को ही शाओमी इंडिया ने Youtube के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है, जिसके तहत चुनिंदा रेडमी और शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स को यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 11i, Xiaomi 11i Hypercharge, and Xiaomi 11T Pro यूजर्स को 3 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम का एक्सेस फ्री मिलेगा। वहीं Xiaomi Pad 5, Redmi Note 11 Pro+, Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11, Redmi Note 11T और Redmi Note 11S यूजर्स को दो महीने का फ्री ट्रायल ऑफर किया जा रहा है।

Serial No.ProductBank OffersEMI Duration
1.RedmiBook i3/256G3,0003, 6 महीने (सेल के दौरान 9 महीने)
2.
RedmiBook i3/512G
3,0003, 6 महीने (सेल के दौरान 9 महीने)
3.RedmiBook i5/512G3,5003, 6 महीने (सेल के दौरान 9 महीने)
4.Mi NoteBook Pro i5/8G/512G3,5003, 6 महीने (सेल के दौरान 9 महीने)
5.Mi NoteBook Pro i5/16G/512G3,5003, 6 महीने (सेल के दौरान 9 महीने)
6.Mi NoteBook Pro i7/16G/512G4,5003, 6 महीने (सेल के दौरान 9 महीने)
7.
Mi NoteBook Ultra i5/8G/512G
3,5003, 6 महीने (सेल के दौरान 9 महीने)
8.Mi NoteBook Ultra i5/16G/512G3,5003, 6 महीने (सेल के दौरान 9 महीने)