बीजिंग में हुए एक इवेंट के दौरान चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शियोमी ने दो नए स्मार्टफोन Mi 5s और Mi 5s Plus लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दिया है, वहीं बड़ी स्क्रीन वाले Mi 5S Plus में आईफोन 7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। बता दें कि मशहूर टेक कंपनी एप्पल ने भी अपने नए आईफोन 7 प्लस के साथ डुअल रियर कैमरा दिया है। शियोमी के नए स्मार्टफोन क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस हैं।
शियोमी Mi 5s :
शियोमी मी5एस में 5.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। कंपनी का दावा है कि फोन में 16 अल्ट्रा एलईडी लाइट दिए गए हैं जो ब्राइटनेस बढ़ाने में मदद करेंगीं। फोन में 2.15 GHz स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज क्षमता और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज क्षमता वाले दो वैरिएंट में उपलब्ध है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाले मी 5एस में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 4 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3200 mAh की बैटरी दी गई है।
शियोमी Mi 5s प्लस :
5.7 इंच स्क्रीन वाले शियोमी Mi 5s प्लस स्मार्टफोन में 2.35 GHz स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। यह भी 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज क्षमता और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज क्षमता वाले दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इस फोन में आईफोन 7 प्लस की तरह डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में दो 13 मेगापिक्सल सेंसर हैं, एक सेंसर रंगों के लिए और दूसरा सेंसर ब्लैक एंड व्हाइट के लिए दिया गया है। मी 5एस की तरह इसमें भी फ्रंट कैमरा 4 मेगापिक्सल का ही है। हालांकि फोन की बैटरी पावर 3800mAh की है।
Read Also: सेकेंड हैंड फोन खरीदते समय करें इस ट्रिक का इस्तेमाल, नहीं होगा नुकसान
कीमत:
मी5 एस के 3GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 20 हजार रुपए) और 4GB/128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 23,000 रुपए) रखी गई है। मी5 एस प्लस के 3GB रैम/64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,299 युआन (करीब 23 हजार रुपए) और 4GB/128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 2,599 युआन (करीब 26,000 रुपए) रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन गोल्ड, रोज गोल्ड, सिल्वर और वाइट कलर वैरियंट्स में उपलब्ध होंगे। इनकी बिक्री गुरुवार से Mi.com और Jd.com पर शुरू होगी।
#Mi5sPlus: Xiaomi’s first dual-camera flagship, 2x13MP cameras, dedicated monochrome sensor, 6GB RAM+128GB Flash, SD821,164,000 AnTuTu score pic.twitter.com/XeIusegutS
— Xiaomi (@Xiaomi) September 27, 2016
#Mi5s is Xiaomi’s new flagship: ultra-large camera sensor (1.55um pixels), ultrasonic under-glass fingerprint sensor, 600-nit display, SD821 pic.twitter.com/ZWXEBun2Fh
— Xiaomi (@Xiaomi) September 27, 2016