हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी मी (Mi), रेडमी (Redmi) और पोको (Poco) स्मार्टफोन्स की कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया है। पिछले महीने जीएसटी (GST) दरों में हुई बढ़ोतरी हुई थी। जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर अब 18 प्रतिशत कर दिया गया है।

Xiaomi इंडिया के सीईओ मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर शाओमी स्मार्टफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी को साझा किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी।

 Redmi Mobile Price
Redmi Mobile Price: जानें, रेडमी स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- ट्विटर/मनु कुमार जैन)

मनु कुमार जैन ने ट्वीट में लिखा कि जीएसटी 50 प्रतिशत बढ़ गया है। शाओमी हार्डवेयर प्रोडक्ट पर 5 प्रतिशत से कम प्रॉफिट मार्जिन बनाए रखने की पॉलिसी पर काम करती है। लेकिन जीएसटी दर में बढ़ोतरी के बाद अब हैंडसेट की कीमतों में बढ़ोत्तरी के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

Poco X2 Price in India

पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने ट्वीट कर पोको एक्स2 की नई कीमतों की जानकारी को साझा किया है। पोको एक्स2 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले 16,999 रुपये में बेचा जाता था लेकिन अब यह 17,999 रुपये में मिलेगा।

 Poco X2 Price
Poco X2 Price: जानें, पोको स्मार्टफोन के बारे में (फोटो- ट्विटर/सी मनमोहन)

Poco X2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये के बजाय अब 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये के बजाय 20,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Redmi K20 Price in India

फ्लिपकार्ट पर रेडमी के20 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। Xiaomi के अलावा हाल ही में कई Oppo स्मार्टफोन्स की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है।

Oppo A5 2020 Price in India

ओप्पो ए5 2020 के 3 जीबी रैम, 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम तीनों ही वेरिएंट की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इन्हें क्रमश: 12,490 रुपये, 13,990 रुपये और 15,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Oppo F15 Price in India

ओप्पो ने 2020 के शुरुआत में अपने ओप्पो एफ15 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 19,990 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया था लेकिन अब फोन को खरीदने के लिए 21,990 रुपये खर्च करने होंगे। अन्य ओप्पो स्मार्टफोन्स कितने महंगे हुई जानने के लिए पढ़ें हमारी खबर

Reliance Jio देगी 100 मिनट्स और एसएमएस बिल्कुल फ्री, इन यूजर्स को होगा फायदा

OnePlus 8 Series इन खास फीचर्स के साथ हो सकती है लॉन्च, मिलेगा 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले