Diwali With Mi Sale goes Live: शाओमी इंडिया की दिवाली सेल का आगाज हो गया है। Diwali With Mi Sale में कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट दे रही है। Xiaomi India की नई Diwali Sale में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और एक्सेसरीज पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप शाओमी के प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो शायद यह बेस्ट टाइम है। हम आपको बता रहे हैं ‘दिवाली विद मी सेल’ में मिल रहीं टॉप-5 डील्स के बारे में विस्तार से…

रेडमी नोट 12 प्रो 5जी (Redmi Note 12 Pro 5G): 17,999 रुपये

रेडमी नोट 112 प्रो 5जी स्मार्टफोन को आमतौर पर 20,999 रुपये में बेचा जाता है। लेकिन सेल में ICICI और HDFC कार्ड के साथ हैंडसेट को 3000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लिया जा सकता है। यानी फोन को 17,999 रुपये में खरीदनेका मौका है। इसके अलावा फोन को एक्सचेंज में लेने पर 3000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी। 20000 रुपये से कम में बाजार में उपलब्ध यह सबसे बेस्ट डील में से एक है।

रेडमी बड्स 4 एक्टिव (Redmi Buds 4 Active): 999 रुपये

अगर आप अफॉर्डेबल TWS खरीदने की सोच रहे हैं तो Redmi Buds 4 Active निश्चित तौर पर एक बढ़िया विकल्प है। Diwali With Mi Sale में इन ईयरबड्स को 999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। अफॉर्डेबल दाम में आने वाले ये ईयरफोन्स मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी, IPX4 रेटिंग, गूगल फास्ट पेयर टेक्नोलॉजी और 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं।

शाओमी स्मार्ट स्पीकर (Xiaomi Smart Speaker): 1,799 रुपये

शाओमी स्मार्ट स्पीकर, गूगल असिस्टेंट के साथ आने वाले सबसे किफायती स्मार्ट स्पीकर्स में से एक है। शाओमी के इस स्पीकर की कीमत 1,799 रुपये है। इस स्मार्ट स्पीकर में एक LED क्लॉक डिस्प्ले, IR कनेक्टिविटी, 360-डिग्री सराउंड साउंड जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह स्पीकर एक स्मार्ट होम कंट्रोल सेंटर के तौर पर भी काम करता है।

मी सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड (Mi Selfie Stick Tripod): 1,199 रुपये

एक व्लॉगर के लिए मी सेल्फी स्टिक ट्राइपॉड एक शानदार ऑप्शन है। Mi Selfie Stick Tripod ब्लूटूथ कंट्रोल के साथ आता है। Diwali With Mi Sale में छूट पर उपलब्ध इस डिवाइस के साथ आने वाले ब्लूटूथ रिमोट में रिमोट कैमरा कंट्रोल मिलता है। प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी से लैस यह ट्राइपॉड ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइसेज सपोर्ट करती है।

शाओमी पैड 6 (Xiaomi Pad 6): 20,749 रुपये

शाओमी पैड 6 नया मिड-रेंज ऐंड्रॉयड टैबलेट है जिसे 20,749 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस ऐंड्रॉयड टैबलेट में फ्लैगशिप-ग्रेड स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस टैबलेट में Dolby Vision के साथ बड़ी डिस्प्ले और क्वाड-कोर स्पीकर सेटअप दिया गया है। स्पीकर Dolby Atmos सपोर्ट करता है।

Tech se Smart बंडल: 19,999 रुपये

शाओमी की दिवाली सेल में एक टेक बंडल भी ऑफर किया जा रहा है। सेल में Redmi Note 12 5G, Redmi Watch 3 Active, Redmi Buds 4 Active और 10000mAh बैटरी पैक को HDFC या ICICI बैंक कार्ड के साथ 19,999 रुपये में लिया जा सकता है।