Xiaomi ने चीन में अपनी नई Redmi Note 12 Series लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में कंपनी ने चार नए नोट 12 स्मार्टफोन पेश किए हैं। इनमें Redmi Note 12 5G, Note 12 Pro 5G, Note 12 Pro+ 5G और Note 12 Explorer Edition उपलब्ध कराए हैं। इन स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है। नोट सीरीज फोन के साथ ही कंपनी ने इवेंट में नया लैपटॉप Redmi Book Air 13 भी लॉन्च किया है।
नए शआओमी नोटबुक को इंटेल के 12th जेनरेशन सीपीयू के साथ लॉन्च किया गया है। यूजर्स लैपटॉप को 360 डिग्री पर फ्लिप कर सकते हैं। आपको बताते हैं शाओमी बुक एयर 13 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Xiaomi Book Air 13 Price
शाओमी बुक एयर 13 नोटबुक को चीन में दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। Core i5-1230U प्रोसेसर वाले वेरियंट का दाम 4999 CNY (करीब 57,000 रुपये) जबकि Core i7-1250U CPU का दाम 5599 CNY (करीब 63,800 रुपये) है। लैपटॉप को सिंगल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फोन में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलती है।
Xiaomi Book Air 13 Features
बुक एयर 13 को टू-इन-वन डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप में 13.3 इंच E4 ओलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2880 x 1800 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है और इसमें पतले बेज़ल दिए गए हैं। स्क्रीन डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है। लैपटॉप 360 डिग्री हिंज ऑफर करता है यानी इसे अलग-अलग जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है। लैपटॉर की स्क्रीन टच सपोर्ट के साथ आती है। इस लैपटॉप का वज़न 1.2 किलोग्राम और मोटाई 12mm है।
मल्टीमीडिया की बात करें तो शाओमी बुक एयर 13 में डॉल्बी एटमस सपोर्ट के साथ ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं। इस लैपटॉप में दो माइक्रोफोन और एक बड़ा ग्लास टचपैड दिया गया है। कीबोर्ड बैकलिट है और इसमें पावर बटन के पास फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।
वीडियो कॉल के लिए शाओमी बुक एयर 13 में 8 मेगापिक्सल वेबकैम मिलता है। लैपटॉप के Core i7-1250U CPU के साथ इंटेल आइरिस Xe GPU मिलता है। दोनों वेरियंट में हीट कम करने के लिए वैपॉर-कूलिंग हीट सिंक फीचर मिलता है।
शाओमी बुक एयर 13 से 58.3WHr बैटरी मिलने का दावा किया गया है। नोटबुक 65W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में दो यूएसबी टाइप-सी थंडरबोल्ट 4 पोर्ट्स और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। यह लैपटॉप वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट के साथ साता है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर चलता है।
फिलहाल शाओमी बुक एयर 13 को चीन के बाहर दूसरे बाजारों में लॉन्च करने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत में इससे पहले कंपनी ने अपनी मी नोटबुक सीरीज लॉन्च की है। आने वाले महीनों में शाओमी द्वारा भारत में और लैपटॉप भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।