चीन की श्याओमी (Xiaomi) ने बुधवार (29 सितंबर, 2021) को अपना Beard Trimmer 2 लॉन्च किया। दिखने में यह मैट ब्लैक कलर का ट्रिमर स्लीक और कॉम्पैक्ट मालूम पड़ता है। इसमें टिकाऊ केसिंग के भीतर थर्मल इंसुलेटेड मोटर को फिट किया गया है, जबकि इसमें एलईडी बैट्री इंडिकेशन स्क्रीन डिसप्ले भी दी गई। इससे पता चल जाता है कि आपको और कितना ट्रिमर को चार्ज करना है।
ट्रिमर में डायल रोट्री यानी गोल दिया गया है। साथ ही सुपर फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ पांच मिनट की चार्जिंग में यह 12 मिनट तक चल सकती है।
रोचक बात यह है कि इस ट्रिमर की बॉडी वॉशेबल है। यानी इसे पानी से धोया भी जा सकता है। यही नहीं, इसमें ट्रैवल लॉक भी मिलता है, जो कि ट्रिमर और बैट्री को यात्रा के दौरान सुरक्षित रखता है।
इस ट्रिमर के ब्लेड्स की बात करें, तो इसमें सेल्फ शार्पनिंग, स्टेलनेस स्टील के ब्लेड्स हैं। कंपनी के मुताबिक, इसमें ऐसा डिजाइन दिया गया है, जिसकी वजह से एक मिनट में यह 6000 ब्लेड मूवमेंट कर लेता है।
श्याओमी ने बियर्ड ट्रिमर 2 की कीमत 1999 रुपए रखी है। हालांकि, आने वाली “दिवाली विथ एमआई” सेल के दौरान इसे स्पेशल ऑफर के तहत 1799 रुपए में पाया जा सकता है। यानी 200 रुपए की छूट मिलेगी।
एक नजर में जान लें ट्रिमर के फीचर्स:
- एर्गोनॉमिक डिजाइन
- एलईडी बैट्री डिजाइन
- रोट्री डायल
- टाइप सी और क्विक चार्जिंग
- आईपीएक्स7 रेटिंग
- ट्रैवल लॉक
बता दें कि कंपनी 2019 में एमआई का बियर्ड ट्रिमर लेकर आई थी, जिससे उसने ग्रूमिंग कैटेगरी में एंट्री की थी। वैसे, मौजूदा समय में बाजार में दो हजार रुपए के बजट में कुछ और अच्छे ट्रिमर्स हैं, जो दो घंटे तक का रनटाइम (चल सकते हैं) देते हैं। NOVA के मल्टी ग्रूमिंग ट्रिमर में 60 मिनट तक का बैट्री बैकअप मिलता है। यह 1999 का है, पर फिलहाल अमेजन पर 1049 का मिल रहा है।
Noymi का टू इन वन इलेक्ट्रिक ट्रिमर और शेवर भी एक विकल्प हो सकता है। यह 90 मिनट का रनटाइम देता है। चूंकि, यह वॉटरप्रूफ है, इसलिए पानी पड़ने पर बेकार नहीं होता है। इसकी एमआरपी 2999 है, जबकि फिलहाल आधे दाम (1499 रुपए) पर मिल रहा है। Philips का लगभग एक घंटे तक चलने वाला ड्यूरा पावर ट्रिमर 1895 रुपए का है, पर छूट में यह 1749 का मिल रहा है।