Xiaomi 13T series: शाओमी ने आखिरकार ग्लोबल मार्केट में शाओमी 13T सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। Xiaomi ने पुष्टि कर दी है कि नए Xiaomi 13T Series Smartphones को 26 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने एक टीजर पोस्टर जारी किया है जिसमें Xiaomi 13T Series का जिक्र है। उम्मीद है कि इस सीरीज में Xiaomi 12T और Xiaomi 12T प्रो के अपग्रेट शाओमी 13टी और शाओमी 13 प्रो को लॉन्च किया जाएगा। इन हैंडसेट में Leica ब्रैंडेड रियर कैमरा मिलने की भी उम्मीद है।
शाओमी द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, लॉन्च इवेंट जर्मनी के बर्लिन में 26 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस इवेंट को शाओमी की वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। मार्केटिंग पोस्टर में “masterpiece in sight” टैगलाइन का जिक्र किया गया है। X पर किए गए ट्वीट के मुताबिक, स्मार्टफोन में रियर पर Leica की पार्टनरशिप वाला कैमरा मिलेगा।
Xiaomi 13T Series
शाओमी 13 प्रो के साथ शाओमी 13टी और शाओमी 13टी प्रो को भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। पिछली लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Xiaomi 13T Series के हैंडसेट को MIUI 14 के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। स्टैंडर्ड शाओमी 13टी स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ होगा।
Xiaomi 13T Pro में 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्क्रीन 1.5K रेजॉलूशन के साथ आएगी।
स्टैंडर्ड वेरियंट को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। जबकि Xiaomi 13T Pro को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
शाओमी 13टी स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलेंगे। वहीं शाओमी 13टी प्रो में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX707 प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल Omnivision OV138 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है।
Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। शाओमी 13टी को 67W फास्ट चार्जिंग जबकि प्रो मॉडल को 120W फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।