Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro Launched: Xiaomi 13 Series को आखिरकार चीन में लॉन्च कर दिया गया है। नई शाओमी 13 सीरीज में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro वेरियंट लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों डिवाइस में कई सारे अपग्रेड किए गए हैं और ये पिछले साल आए Xiaomi 12 और Xiaoi 12 Pro के अपग्रेड वेरियंट हैं। स्मार्टफोन के अलावा इवेंट में शाओमी ने Redmi Buds 4, Watch S1 Pro और MIUI 14 से भी पर्दा उठाया। जानें नएं शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो में की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro Specifications
Xiaomi 13 में 6.36 इंच फ्लैट AMOLED स्क्रीन है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। वहीं Xiaomi 13 Pro वेरियंट में 6.73 इंच QHD+ डिस्प्ले दी गई है जो कर्व्ड एज के साथ आती है। दोनों स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विज़न और HLG सपोर्ट मिलता है। इन फोन में इंटिग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट में स्क्रीन पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है।
Xiaomi 13 में बॉक्सी फॉर्म जबकि प्रो मॉडल में स्लिम डिजाइन दी गई है। इन दोनों डिवाइस में रियर पैनल पर स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल मौजूद है। हैंडसेट IP68-सर्टिफाइड हैं और वॉटर व डस्ट-रेजिस्टेंट हैं। इन दोनों फोन में नैनो-स्किन टेक्नोलॉजी है जिसके चलते बैक पैनल को साफ रखना आसान रहता है। शाओमी के इ लेटेस्ट स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमस का स्टीरियो स्पीकर मिलता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो शाओमी 13 सीरीज में Leica ब्रैंड वाले ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। शाओमी 13 में रियर पर OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल सोनी IMX800 सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐंगल और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर मिलते हैं।
वहीं प्रो मॉडल में 1-इंच सोनी IMX989 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। दोनों स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। शाओमी 13 सीरीज में जानी-मानी कैमरा निर्माता Leica की टेक्नोलॉजी मिलती है ताकि फोटोग्राफी को और बेहतर किया जा सके।
शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो में क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों डिवाइस में 12 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। इन फोन में लिक्विड कूलिंग हीट डिसिपेशन सिस्टम दिया गया है। Xiaomi 13 में 4500mAh जबकि Xiaomi 13 Pro में 4820mAh की बैटरी दी गई है जो क्रमशः 67W और 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों फोन में Surge G1 चार्जिंग प्रोटेक्शन चिप मिलती है। ये फोन 50W वायरलेस और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपो4ट करती है।
शाओमी 13 सीरीज के ये स्मार्टफोन MIUI 14-बेस्ड ऐंड्रॉयड 13 OS के साथ आते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इन डिवाइस में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, NFC, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।
शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो को व्हाइट, ब्लैक, ग्रीन और लाइट ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। रेगुलर वेरियंट को 5 लिमिटेड कस्टम कलर्स में लाया गया है जिनमें फ्लेम रेड, सैफायर ब्लू, हरीकेन यलो, जंगल ग्रीन और सीमेंट ग्रे शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि लिमिटेड एडिशन को सिर्फ 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।
Xiaomi 13 Price
शाओमी 13 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 3,999RMB (करीब 47,400 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4299RMB (करीब 51,000 रुपये), 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4599RMB (करीब 54,500 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 4999RMB (करीब 59,500 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
Xiaomi 13 Pro Price
वहीं शाओमी 13 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4999RMB (करीब 59,500 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5399RMB (करीब 64,000 रुपये) रखी गई है। शाओमी 13 प्रो का 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 5799RMB (करीब 68,700 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 6299RMB (करीब 74,500 रुपये) है।
Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन दोनों डिवाइस की बिक्री 14 दिसंबर से शुरू होगी।