Infinix Zero Ultra 200MP Camera Phone: Infinix ने भारत में अपनी Zero Series को लाने का फैसला कर लिया है। कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Zero Ultra स्मार्टफोन की माइक्रो-साइट लाइव कर दी है। इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा स्मार्टफोन के साथ Infinix Zero 20 को भी दिसंबर, 2022 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इनफिनिक्स ने एक पोस्टर भी शेयर किया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि Infinix Zero Ultra को देश में 20 दिसंबर को पेश किया जाएगा। ज़ीरो अल्ट्रा स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन है जबकि ज़ीरो 20 4G फोन है।
Infinix Zero Ultra कंपनी का सबसे प्रीमियम फोन है और इसमें 200MP कैमरा व 180W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं ग्लोबल लॉन्च के समय पता चले इस हैंडसेट की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ।
Infinix Zero Ultra Details
अक्टूबर में हुए ग्लोबल लॉन्च के चलते Infinix Zero Ultra के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में पहले से जानकारी है। इनफिनिक्स का यह फोन 6.8 इंच कर्व्ड फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर दिया गया है। इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा में ग्राफिक्स के लिए माली G68 GPU मौजूद है। फोन 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12 दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में OIS और 1/1.22-इंच सेंसर साइज़ वाला 200MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और ड्यूल-एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Zero Ultra को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 180W Thunder Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। इनफिनिक्स के इस फोन का वज़न करीब 231 ग्राम है। इनफिनिक्स ज़ीरो अल्ट्रा में कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल-सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Infinix Zero Ultra के 8 जीबी रैम व 256 जीबी वेरियंट को 520 डॉलर (करीब 42,500 रुपये) में लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि भारत में फोन को 35000 से 40000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।