Xiaomi 13 Xiaomi 13 Pro Specifications Leaked: Xiaomi 13 Series को लेकर लगातार लीक और रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ रही है। शाओमी 13 सीरीज को कंपनी ने 1 दिसंबर को चीन में लॉन्च किए जाने की पुष्टि कर दी है। Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro के बारे में लगातार लीक में भी जानकारी सामने आ रही है। चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक नई लीक में शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो के सारे स्पेसिफिकेशन्स पोस्ट किए गए हैं।

शाओमी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि Xiaomi 13 Series में स्नैपड्रैगन Gen 2 मोबाइल प्लैटफॉर्म, LPDDR5X RAM और UFS 4.0 दिया जाएगा। नई लीक से पता चलता है कि शाओमी 13 में 6.36 इंच E6 AMOLED फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले होगी। वहीं शाओमी 13 प्रो में 6.73 इंच की बड़ी E6 AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। स्क्रीन 2K रेजॉलूशन, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी।

शाओमी 13 सीरीज के आधिकारिक टीजर से खुलासा हुआ है कि स्टैंडर्ड मॉडल में फ्लैट डिस्प्ले जबकि प्रो मॉडल में कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी।

Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro Leaked Specifications (शाओमी 13, शाओमी 13 प्रो के लीक स्पेसिफिकेशन्स)

Xiaomi 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX800 प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरे दिए गए हैं। Xiaomi 13 Pro में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल सैमसंग JN1 टेलिफोटो सेंसर मिलेंगे।

शाओमी 13 में 4500mAh की बैटरी होगी जो 67W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। वहीं शाओमी 13 प्रो में 4820mAh की बैटरी हो सकती है जो 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। दोनों फोन में Surge G1 चार्जिंग प्रोटेक्शन चिप और 50w वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेंगे।

शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो में IR ब्लास्टर, X-एक्सिस लीनियर मोटर, NFC और IP-68 रेटिंग चेसिस जैसे फीचर्स भी मिलेंगेष शाओमी 13 का वज़न करीब 189 ग्राम और मोटाई 7.98 मिलीमीटर है। वहीं लेदर बैक पैनल का वज़न 185 ग्राम होगा और मोटाई 8.1 मिलीमीटर है। शाओमी 13 प्रो का वज़न करीब 229 ग्राम और इसकी मोटाई 8.38 मिलीमीटर होगी। शाओमी के इन दोनों फोन को डिस्टेंट माउंटेन ब्लू (लेदर), वाइल्डरनेस ग्रीन, सेरेमिक ब्लैक और सेरेमिक व्हाइट कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया जाएगा।

नई लीक से शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो के बारे में लगभग सारी जानकारी का खुलासा हो गया है। लेकिन हमारी सलाह है कि इस जानकारी पर पूरी तरह से भरोसा ना करें।