Infinix Hot 20S launched: इनफिनिक्स ने फिलीपींस में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Infinix Hot 20S लॉन्च कर दिया है। चीन के Transsion Group के मालिकाना हक वाली Infinix के नए फोन का नाम Infinix Hot 20S है। नए हॉट 20एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे, 8GB रैम, होल-पंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां मिलती हैं। जानें इनफिनिक्स हॉट 20एस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Infinix Hot 20S price
इनफिनिक्स हॉट 20 एस के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 8,499 PHP (करीब 12,200 रुपये) है। हैंडसेट को पर्पल, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है। फिलहाल भारत सहित दूसरे बाजारों में फोन को उपलब्ध कराए जाने की जानकारी नहीं है।
हालांकि, भारत में कंपनी 1 दिसंबर को Infinix Hot 20 5G Series लॉन्च कर रही है। इस सीरीज में कंपनी पहले ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके Infinix Hot 20 5G, Hot 20 Play जैसे स्मार्टफोन पेश करेगी।
Infinix Hot 20S specifications
इनफिनिक्स हॉट 20एस स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। इनफिनिक्स के नए फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Infinix Hot 20S का वज़न 202 ग्राम और डाइमेंशन 168.65×76.75×8.47 मिलीमीटर है।
इनफिनिक्स हॉट 20एस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ (1,080X2,460 पिक्सल) IPS TFT डिस्प्ले दी गई है जो वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ आती है। कंपनी ने इस डिस्प्ले को HyperVision Gaming-Pro डिस्प्ले नाम दिया है। इस नए गेमिंग स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम है। Hot 20S हैंडसेट में स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 13 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Infinix Hot 20S में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मिलते हैं। इसके साथ क्वाड रियर फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इनफिनिक्स के लेटेस्ट फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, OTG, GPS और A-GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में ई-कंपास, जी-सेंसर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।