Xiaomi 13 Pro Launched in India: शाओमी ने हाल ही में Mobile World Congress (MWC) 2023 में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन से पर्दा उठाया था। Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन को अब भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। Leica ब्रैंडिंग वाले फोन को में 1-इंच Sony IMX989 सेंसर दिया गया है और अब आखिरकार शाओमी 13 प्रो की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री देश में 10 मार्च से शुरू होगी। Xiaomi के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को OnePlus 11 और iPhone 14 Pro से टक्कर मिलेगी। हैंडसेट में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड बेस्ड MIUI 14 स्किन दी गई है। जानें नए शाओमी फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Xiaomi 13 Pro Specfications
शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6.73 इंच WQHD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ल ग्लास विक्टस दिया गया है। स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Xiaomi 13 Pro की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेट्प। शाओमी के इस फोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 1-इंच प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलता है। इसके अलावा फोन में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी दिए गए हैं। फोन में प्राइमरी सेंसर Leica जबकि बाकी दोनों सेंसर सोनी के हैं।
लेटेस्ट शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 4820mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए शाओमी के इस फोन में ब्लूटूथ 5.3, NFC और वाई-फाई 7 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी का कहना है कि फोन नॉन-स्टैंडअलोन और स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है।
Xiaomi 13 Pro Price, Offers
शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन की बिक्री देश में 10 मार्च से शुरू होगी। फोन को ऐमजॉन इंडिया, MiHomes और Mi Retail पार्टनर स्टोर पर 79,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी 6 मार्च को mi.com, Mi Homes और Mi Studios पर एक स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल का आयोजन भी किया जा रहा है। ICICI कार्ड के जरिए फोन खरीदने पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। जबकि शाओमी फैंस को 12,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।