Xiaomi 13 Pro launched in India: शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन को आखिरकार MWC 2023 इवेंट में लॉन्च कर दिया है। Mobile World Congress (मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस) में लॉन्च हुए शाओमी के नए स्मार्टफोन को बनाने के लिए शाओमी ने जर्मनी की कैमरा निर्माता Leica के साथ साझेदारी की है। बता दें कि शाओमी का यह दूसरा फ्लैगशिप फोन है जिसके रियर कैमरे के लिए ‘Leica’ लेंस का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन पिछले साल लॉन्च हुआ Xiaomi 12S को चीन के बाहर दूसरे बाजारों में लॉन्च नहीं किया गया था। लेकिन 2023 में कंपनी ने इस ट्रेंड को बदला है और Xiaomi 13 Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi 13 Pro specifications

Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में सोनी IMX989, एक इंच सेंसर मिलता है। इस सेंसर को इससे पहले Xiaomi 12S Ultra स्मार्टफोन में भी दिया गया है। शाओमी का कहना है कि कंपनी ने प्राइमरी कैमरा पर Leica Vario-Summicron Lens (23mm) सेंसर दिया है जो ज्यादा स्टेबल फोटो के लिए HyperOIS के साथ आता है। तीनों रियर कैमरा Night Mode में पोर्ट्रेट सपोर्ट करते हैं। प्राइमरी कैमरे से 8K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।

इसके अलावा शाओमी 13 प्रो में 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस भी है जो 75mm Leica floating टेलिफोटो लेंस और OIS के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 14mm Leica Lens सिस्टम के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया गया है। शाओमी के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिलता है।

शाओमी 13 प्रो में 6.73 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 2K रेजॉलूशन (3200 x 1440 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 522 पीपीआई है। शाओमी ने फोन में LTPO 3.0 स्क्रीन का इस्तेमाल किया है और फोन में 1 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली स्क्रीन है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट कॉन्टेन्ट के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है। डिस्प्ले डॉल्बी विज़न, HDR10+, HDR10 और HLG फॉरमेट सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 3D बायो-सेरेमिक रियर पैनल दिया गया है। फ्रंट पैनल के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है। Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन सेरेमिक ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है और इसका वज़न 229 ग्राम है। हैंडसेट का डाइमेंशन 162.9mm × 74.6mm x 8.38mm है।

फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन को पावर देने के लिए 4820mAh की बैटरी दी गई है। शाओमी के इस फोन में 120W Hypercharge सपोर्ट और 50W वायरलेस टर्बो-चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 10W रिवर्स वायलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। स्मार्टफोन में ड्यूल स्पीकर्स हैं जो डॉल्बी एटमस (Dolby Atmos) सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। शाओमी 13 प्रो को सेरेमिक व्हाइट और सेरेमिक ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। Xiaomi 13 Pro को 1,299 यूरो (करीब 1,14,000 रुपये) है।