Xiaomi 13 Lite Launch: Xiaomi ने दिसंबर 2022 में चीन में अपनी Xiaomi 13 Series से पर्दा उठाया था। शाओमी 13 सीरीज में कंपनी ने Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। अब शाओमी इस सीरीज में एक नया स्मार्टफोन शाओमी 13 लाइट लॉन्च करने की योजना बना रही है। पिछली जेनरेशन वाले फोन की तरह ही Xiaomi 13 Lite एक मिड-रेंज फोन होगा। लॉन्च से पहले शओमी के इस आने वाले फोन को Google Play Console डेटाबेस पर देखा गया है।
Xiaomi 13 Lite Google Play Console डेटाबेस लिस्टिंग से डिवाइस के कोडनेम का खुलासा हुआ है। फोन का कोडनेम Ziyi होगा। लेटेस्ट लिस्टिंग से एक बार फिर यह पुष्टि हुई है कि आने वाला शाओमी 13 लाइट कंपनी के Xiaomi Civi 2 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा।
याद दिला दें कि सबसे पहले इस स्मार्टफोन को IMEI डेटाबेस पर देखा गया था। गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से डिवाइस की डिजाइन का भी पता चला है। फोन में Xiaomi Civi 2 की झलक मिलती है।
Xiaomi 13 Lite Features
शाओमी 13 लाइट की गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि डिवाइस में 1080 × 2400 पिक्सल रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले पैनल हो सकता है। स्क्रीन की पिक्सल डेनिसिटी 440पीपीआई है। इस लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि आने वाली Xiaomi 13 Series स्मार्टफोन में क्वालकॉम SM7450 प्रोसेसर दिया जाएगा। लिस्टंग से यह भी पता चला है कि फोन में क्वालकॉम एड्रेनो 644 GPU इंटिग्रेटेड है।
गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि आने वाले Xiaomi 13 Lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया जाएगा। स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर 4nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बेस्ड है। लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि शाओमी 13 लाइट में 8 जीबी रैम दी जाएगी। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पहले से इंस्टॉल मिलेगा।
इस लिस्टिंग से Xiaomi 13 Lite के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है और इससे पता चलता है कि नया हैंडसेट Xiaomi Civi 2 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा।
