Realme 10 vs Infinix Zero 20: रियलमी 10, 2023 में भारत में लॉन्च होने वाला पहला 4G स्मार्टफोन है। रियलमी ने इस फोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया है। अब जबकि देश में अधिकतर फोन को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा रहा है तो रियलमी के इस फोन का 4जी कनेक्टिविटी के साथ आना थोड़ा चौंकाने वाला है। रियलमी के इस किफायती फोन को बाजार में पहले से मौजूद इनफिनिक्स ज़ीरो 20 से टक्कर मिलेगी जो 20000 रुपये से कम में आता है। Realme 10 और Infinix Zero 20 की स्क्रीन, डिस्प्ले और कैमरा में क्या-कुछ फर्क है? करते हैं इन दोनों फोन की तुलना और जानें सबकुछ…
Realme 10 vs Infinix Zero 20 Price in India
रियलमी 10 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 15 जनवरी से एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर शुरू होगी।
Infinix Zero 20 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Realme 10 vs Infinix Zero 20 Design
रियलमी ने मिड-रेंज में बढ़िया लुक और डिजाइन वाले फोन लॉन्च करने का सिलसिला बरकरार रखा है। रियलमी 10 में यूनिक लाइट पार्टिकल डिजाइन दी गई है। फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का बना है और फोन ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। Realme 10 की मोटाई 7.95 मिलीमीटर और वज़न करीब 178 ग्राम है।
Infinix Zero 20 का बैक पैनल प्लास्टिक का बना है और फ्रेम को बनाने में ऐल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट का वज़न करीब 196 ग्राम और मोटाई 7.98 मिलीमीटर है।
Realme 10 vs Infinix Zero 20 Display
रियलमी 10 में 6.4 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्श के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन में डिस्प्ले के ऊपर पंच होल कटआउट दिया गया है।
वहीं इनफिनिक्स ज़ीरो 20 में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। इनफिनिक्स के फोन में स्क्रीन पर पंच-होल कटआउट दिया गया है।
Realme 10 vs Infinix Zero 20 Ram, Storage, Chipset, OS
रियलमी 10 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में माली G57 GPU मिलता है। स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 वर्जन के साथ लॉन्च किया गया है।
Infinix Zero 20 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12 वर्जन के साथ आता है।
Realme 10 vs Infinix Zero 20 Camera
Realme 10 में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस दिए गए हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Infinix ने ज़ीरो 20 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। लेकिन फोन की सबसे अहम खासियत है, इसमें दिया गया 60 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जो OIS सपोर्ट और ड्यूल LED फ्लैश के साथ आता है।
Realme 10 vs Infinix Zero 20 Battery
Realme 10 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कंपनी फोन के साथ बॉक्स में चार्जर भी दे रही है।
Infinix Zero 20 में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme 10 Vs Infinix Zero 20: कौन बेहतर?
Infinix Zero 20 स्मार्टफोन निश्चित तौर पर बेहतर फीचर्स ऑफर करता है। रियलमी के फोन में बेहतर स्क्रीन और चार्जिंग स्पीड दी गई है। आप अपने बजट के हिसाब से रियलमी 10 और इनफिनिक्स ज़ीरो 20 में से चुनाव कर सकते हैं।