Xiaomi 13 स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब शाओमी 13 को लॉन्च से पहले Bureau of Indian Standards (BIS) की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Xiaomi 13 Series में शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। शाओमी 13 के स्पेसिफिकेशन्स पहले भी लीक हो चुके हैं।

Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की जानकारी मिली है। फोन में डिस्प्ले पर बीच में होल-पंच कटआउट दिया जा सकता है। इसके अलावा शाओमी 13 प्रो में 2K रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच E6 LTPO डिस्प्ले दिए जाने की खबरे हैं। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और 12GB तक रैम जैसे फीचर्स हो सकते हैं।

Xiaomi 13 Series Features

MySmartPrice की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी 13 को BIS की वेबसाइट पर देखा गया है। हैंडसेट को मॉडल नंबर 2210132G के साथ लिस्ट किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BIS लिस्टिंग से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स का पता नहीं चला है। हालांकि, इससे पहले शाओमी 13 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स के संकेत मिल चुके हैं।

शाओमी 13 और शाओमी 13 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा और डिस्प्ले पर होलपंच कटआउट होने की उम्मीद है। Xiaomi 13 Pro में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX989 1-इंच प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 50 मेगापिक्सलस टेलिफोटो लेंस दिए जाने की खबरें हैं।

प्रो मॉडल में कंपनी 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दे सकती है। इसके अलावा खबर है कि फोन में Leica की कलर साइंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। हैंडसेट में बांयी तरफ पावर और वॉल्यूम बटन मिलते हैं। डिवाइस में साइड पर फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।

शाओमी 13 सीरीज के दोनों फोन में कर्व्ड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। शाओमी 13 का डाइमेंशन 152.8 x 71.5 x 8.3 मिलीमीटर और मोटाई 10.3 मिलीमीटर होने की उम्मीद है।