Xiaomi 12 सीरीज के तीन धाकड़ फोन्‍स को ग्‍लोबल मार्केट में लॉन्‍च कर दिया गया है। इसमें Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X को पेश किया गया है। हालाकि कोई भी अल्‍ट्रा फोन की पेशकश नहीं की गई है। जबकि इससे पहले के मॉडल में अल्‍ट्रा मॉडल को लाया गया था। यह फोन Xiaomi 11 सीरीज का अपग्रेड वर्जन होगा। इस फोन के साथ ही Xiaomi वॉच S1 सीरीज़ और बड्स 3T प्रो इयरफ़ोन को भी लॉन्‍च किया गया है।

Xiaomi 12 Pro
शॉओमी 12 Pro कंपनी का पहला स्मार्टफोन है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है। कंपनी का दावा है कि यह 18 मिनट में स्‍मार्टफोन को फुल चार्ज कर देगी। इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका आकार 6.73-इंच है। LTPO OLED पैनल में 120Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट है और यह 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन देता है। डिस्‍प्‍ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास
दिया गया है।

Xiaomi 12 Pro Specification
हुड के तहत, हाई-एंड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट मिलेगा, जो 2022 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है। यह 256GB तक स्टोरेज देगा। Xiaomi 12 Pro में 4,600mAh की बैटरी के साथ ही 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W चार्जर तक वायरलेस तरीके से भी चार्ज किया जा सकता है। वहीं कैमरा की बात करें तो इसके बैक कैमरा सिस्टम में तीन 50MP सेंसर शामिल हैं। पहला 1/1.28-इंच Sony IMX707 सेंसर है। उनमें से एक 115-डिग्री अल्ट्रावाइड-एंगल कैमरा भी है और दूसरा 2x टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32MP का कैमरा है।

Xiaomi 12 स्‍पेसिफिकेशन
Xiaomi 12 में 6.28-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000nits पीक ब्राइटनेस और Dolby Vision सपोर्ट है। Xiaomi ने सस्ते मॉडल के दर थोड़ी छोटी बैटरी दी गई है और वह 4,500mAh की बैटरी के साथ ही 120W फास्ट चार्ज तकनीक और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है। कंपनी ने 50W वायरलेस और 10W रिवर्स चार्जिंग के लिए सपोर्ट दिया है।

कीमत और वेरिएंट
Xiaomi 12 सीरीज़ की शुरुआती कीमत $749 है, जो भारत में लगभग 57,210 रुपये के बराबर है। 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए Xiaomi 12 को चीन में CNY 3,699 में लॉन्च किया गया था, जो भारत में लगभग 44,300 रुपये है। वहीं दूसरी ओर, Xiaomi 12 Pro की कीमत 999 डॉलर (करीब 76,310 रुपये) है।

इसी कीमत पर, Xiaomi 256GB स्टोरेज मॉडल बेचेगा। अगर और जब Xiaomi भारत में नए फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है, तो उनकी कीमत कम होने की उम्मीद है। Xiaomi 12X, जो इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है, को 649 डॉलर (करीब 49,600 रुपये) में बेचा जाएगा। यह कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है।

भारत में कब होगा पेश
भारत में Xiaomi 12 सीरीज के उपलब्‍धता की बात करें तो अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अगर भारत में यह फोन उतारी जाती है तो यहां पर इसकी कीमत कम होगी। वहीं इसके अल्‍ट्रा वेरिएंट के पेश नहीं होने से लॉन्‍च होने पर संदेह भी है।