Xiaomi ने अपने स्मार्टफोन यूजर्स को YouTube के साथ साझेदारी कर नया तोहफा दिया है। शाओमी के चुनिंदा स्मार्टफोन यूजर्स को 3 महीने के लिए YouTube Premium सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। Xiaomi 12 Pro 5G, Xiaomi 11i Hypercharge 5G, Redmi Note 11 Pro+, Redmi Note 11 Pro और Xiaomi Pad 5 के अलावा कई दूसरे स्मार्टफोन यूजर्स फ्री में यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि फरवरी, 2023 तक बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए शाओमी के मौजूदा और नए यूजर्स यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को ऐक्टिवेट कर सकते हैं।
मंगलवार को शाओमी ने YouTube के साथ अपनी पार्टनरशिप का ऐलान किया। कंपनी ने रिलीज भेजकर जानकारी दी कि यह प्रमोशनल ऑफर 31 जनवरी, 2023 तक लाइव है जबकि ग्राहक 28 फरवरी, 2023 तक इस ऑफर को रिडीम कर पाएंगे।
Xiaomi 12 Pro 5G, Xiaomi 11i Hypercharge 5G, Xiaomi 11i 5G, Xiaomi 11T Pro समेत कोई भी डिवाइस जो प्रमोशनल पीरियड में लॉन्च होती हैं, उनके ग्राहकों को 3 महीने के लिए यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। वहीं रेडमी नोट 11 प्रो+, रेडमी नोट 11 प्रो, रेडमी नोट 11टी, रेडमी नोट 11, रेडमी नोट 11एस और शाओमी पैड 5 यूजर्स यूजर्स को यूट्यूब प्रीमियम सर्विस 2 महीने के लिए ऑफर की जा रही है।
अगर आपके पास इनमें से कोई भी शाओमी या रेडमी डिवाइस है तो आप YouTube ऐप में जाकर, ऑन-स्क्रीन दिशा-निर्देशों को फॉलो कर फ्री सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि यह प्रमोशनल ऑफर उन यूजर्स के लिए ही काम करेगा जिन्होंने पहले कभी YouTube Premium, YouTube Music Premium या Google Play Music का ट्रायल या सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है। प्रमोशनल पीरियड के खत्म होने के बाद सर्विस के लिए 129 रुपये प्रति महीने के हिसाब से चार्ज देना होगा।
प्रमोशनल पीरियड खत्म होने के बाद यूजर्स यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन कैंसल कर सकते हैं। YouTube Premium के साथ यूजर्स यूट्यूब पर ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग और ऑफलाइन कॉन्टेन्ट देख सकते हैं। इसके अलावा यूट्यूब प्रीमियम के साथ यूजर्स बैकग्राउंड में अपने पसंदीदा कॉन्टेन्ट को भी प्ले कर सकते हैं।