चीन की श्याओमी (Xiaomi) ने भारत में दो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ये नए मिड बजट फोन्स Xiaomi 11i 5G और Xiaomi 11i HyperCharge 5G हैं। दोनों ही मॉडल्स 108 मेगापिक्सल कैमरा (प्राइमरी), मीडियाटेक चिपसेट्स और सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।
यहां तक कि Xiaomi 11i HyperCharge 5G में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से डिवाइस 15 मिनट के भीतर 100 फीसदी चार्ज हो सकती है। इस सीरीज में स्मार्टफोन चार रंगों में मिलेंगे, जो कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) व एमआई (Mi) के स्टोर और वेबसाइट के जरिए खरीदे जा सकेंगे।
Xiaomi 11i 5G में 67 वॉट का टर्बोचार्ज सपोर्ट मिलता है, जबकि इसके साथ डिब्बे में इतने वॉट का चार्ज साथ मिलेगा। वहीं, इसकी 5160 एमएएच की हाई कैपेसिटी बैट्री होगी। चीनी कंपनी का दावा है यह 13 मिनट के अंदर 50 फीसदी चार्ज हो सकता है। इस हिसाब से 26 मिनट में यह फोन फुल चार्ज किया जा सकता है।
वहीं, Xiaomi 11i HyperCharge 5G में 120 वॉट हायपरचार्ज का सपोर्ट मिलता है और इतने वॉट का चार्जर अलग से यूजर को नहीं खरीदना पड़ेगा। यह बॉक्स में मिलेगा। पर इस स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की डुअल सेल बैट्री आती है। कंपनी की मानें तो यह 15 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो सकता है और इसी वजह से कंपनी अपने फोन के ऐड में इसे देश का सबसे तेज चार्ज होने वाला स्मार्टफोन करार दे रही है।
रोचक बात है कि 120 वॉट की श्याओमी हायपरचार्ज तकनीक के जरिए यह फोन -10 डिग्री पर भी चार्ज किया जा सकता है। आम तौर पर ऐसा बाकी फोन्स में नहीं देखने को मिलता है।
स्मार्टफोन में 16.94 सेंटीमीटर (6.67) की AMOLED डिसप्ले के साथ FHD+ (2400×1080) स्क्रीन और ऊपर एक नॉच मिलती है। फोन में 120 हर्ट्ज का हाई रिफ्रेश रेट है, जो कि मक्खन जैसी स्क्रॉलिंग, तेज यूजर इंटरफेस और मल्टीमीडिया का अनुभव मुहैया कराता है। साथ ही इसमें 360 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। ऑडियो की बात करें तो इसमें डॉल्बी अटमॉस के साथ डुअल सिमेट्रिकल स्पीकर हैं।
फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जो कि 4K 30FPS पर वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जिसमें 120डिग्री तक फील्ड ऑफ व्यू मिलता है और 2MP मैक्रो कैमरा भी कैमरा सेट-अप की शान बढ़ाता है। फोन में प्रो कैमरा मोड्स में मिलते हैं, जिसके तहत स्टार्री स्काई, नियॉन ट्रेल्स, व्लॉग मोड और कैलेइडोस्कोप आता है।
इस फोन का दाम 21,499 रुपए से शुरु होता है। हालांकि, यह कीमत कुछ ऑफर्स और शर्तों के बाद अमल में आएगी। एमआई की वेबसाइट पर आपको इस स्मार्टफोन पर चार हजार रुपए का एक्सचेंज ऑफ (पुराना फोन बदलने पर छूट), 1500 रुपए की रियायत प्रीपेड (ऑनलाइन माध्यम से फोन का पेमेंट करने पर) और 500 रुपए की छूट रिवॉर्ड एमआई (Reward Mi) के नाते मिल सकती है।
यही नहीं, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2500 रुपए तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है। http://www.mi.com पर इन दोनों ही मॉडल्स को 12 जनवरी दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकेगा।