Xamalicious Malware: शोधकर्ताओं ने Xamalicious नाम के एक नए मैलवेयर का पता लगाया है। कंप्यूटर सिक्यॉरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी McAfee ने Google Play पर 14 इन्फेक्टेड ऐप्स का पता लगाया है। Xamalicious Malware ने करीब Google (NASDAQ:GOOGL) Play पर मैलिशस ऐप के जरिए 3,38,300 डिवाइस को इन्फेक्ट कर दिया है। सिक्यॉरिटी फर्म का कहना है कि 14 में से 3 ऐप्स 100,000 बार इंस्टॉल हो चुके हैं।

Bleeping Computer की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन ऐप्स को हालांकि Google Play से हटा दिया गया है। जिन यूजर्स ने 2020 मिड में इन ऐप्स को इंस्टॉल किया है, हो सकता है कि उनके फोन में अभी भी Xamalicious इन्फेक्शन एक्टिव हो। इस मैलवेयर को हटाने के लिए मैनुअल क्लीनअप और स्कैनिंग की जरूरत है।

Xamalicious मैलवेयर सबसे पॉप्युलर ऐप्स की लिस्ट

-Essential Horoscope for Android (100,000 डाउनलोड)
-3D Skin Editor for PE Minecraft (100,000 डाउनलोड)
-Logo Maker Pro (100,000 डाउनलोड)
-Auto Click Repeater (10,000 डाउनलोड)
-Count Easy Calorie Calculator (10,000 डाउनलोड)
-Dots: One Line Connector (10,000 डाउनलोड)
-Sound Volume Extender (5,000 डाउनलोड)

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके अलावा 12 ऐसे मैलिशस ऐप्स भी है जो Xamalicious मैलवेयर को डिवाइस में स्प्रेड कर रहे थे। ये ऐप्स थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर्स पर थे। और ये APK फाइल्स डाउनोड के जरिए यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे थे।

McAfee की रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे ज्यादा डिवाइसेज यूनाइटेड स्टेट्स, जर्मनी, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, मैक्सिको, अर्जेंटाइना में इन्फेक्टेड हुए।