Motorola Edge 40 Launched: मोटोरोला ने आखिरकार भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 40 लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को देश में 30,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया है। बता दें कि मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोससेर वाला यह पहला फोन है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम 5G स्मार्टफोन है। मोटोरोला एज 40 में 144 हर्ट्ज़ 3D कर्व्ड OLED डिस्प्ले, वीगन लेदर फिनिश और 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसी खूबियां दी गई है। जानें हैंडसेट की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Motorola Edge 40 Price in India

मोटोरोला के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। लेकिन 2,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ इस हैंडसेट को 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट हैंडसेट के साथ स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।

अगर आप चाहें तो फोन को बड़े बैंकों के कार्ड के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। नए एज 40 प्रो की बिक्री 30 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन मोटोरोला की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेल स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन को नेबुला ग्रीन और इकलिप्स ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

Motorola Edge 40 Specifications

मोटोरोला एज 40 भारत में कंपनी की Edge 40 Series का पहला स्मार्टफोन है। मोटोरोला के इस फोन में 6.55 इंच pOLED फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स है। सिक्यॉरिटी के लिए मोटोरोला ने इस फ्लैगशिप डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

फोटोग्राफी की बात करें तो Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/1.4 और OIS सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है जो मैक्रो सेंसर के तौर पर भी काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

मोटोरोला एज 40 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर के साथ आता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में 9-core माली G77 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है। फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मौजूद है।

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MyUX के साथ आता है। वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए फोन में IP68 रेटिंग मिलतती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।