C SEED N1 ने अपनी फोल्डिंग टीवी सीरीज को रिलीज कर दिया है। ये स्मार्ट टीवी 103 इंच से 165 इंच स्क्रीन साइज़ के बीच आते हैं। इन टीवी में फोल्डिंग 4K स्क्रीन मिलती है जो HDR10+ सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 3480 हर्ट्ज़ है।
इन C SEED TV में दी गई महंगी स्क्रीन देखने में किसी कलाकृति जैसी लगती हैं। इनमें 4K MicroLED डिस्प्ले दी गई है जो ऐल्युमिनियम बेस के साथ आती है। स्क्रीन को लेफ्ट या राइट पर 180 डिग्री पर रोटेट किया जा सकता है। टीवी में एक स्क्रीन कोटिंग दी गई है जो ट्रू ब्लैक आउटपुट और HDR सपोर्ट करती है। टीवी में 16-बिट कलर प्रोसेसिंग फीचर मिलता है।
165 इंच बड़ी स्क्रीन वाला टीवी 800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आता है। टीवी का कलर टेम्परेचर लार्ज स्पेक्ट्रम पर एडजस्ट किया जा सकता है।
C SEED N1 टीवी में शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। इन टीवी में 100W के स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी की साउंड आउटपुट रेंज 60 हर्ट्ज़ से 22kHZ के बीच है। और टीवी के साथ एक्सटर्नल स्पीकर को कनेक्ट कर साउंड को बढ़ाया जा सकता है। इन टीवी में आसान कनेक्टिविटी के लिए 5 HDMI और यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। यह मॉडल गोल्ड, सिल्वर, ब्लैक और टाइटेनियम कलर्स में आता है। और इनकी कीमत 184,200 डॉलर (करीब 1,47,12,900 रुपये) से शुरू होती है। C SEED N1 TV सीरीज के साथ सिनेमा एक्सपीरियंस काफी बेहतर होगा।