आज बाजार में नए-नए और महंगे फोन लॉन्च हो रहे हैं। लेकिन 56 करोड़ रुपए का मोबाइल फोन सुनना ही थोड़ा अजीब लगता है। लेकिन ये हकीकत है। आज हम दुनिया के 5 सबसे महंगे फोन के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही नायाब स्मार्टफोन के बारे में-

डायमंड रोज आईफोनः तकनीक की दिग्गज कंपनी आईफोन के इस स्पेशल एडिशन डिजाइनर फोन की कीमत ही 56 करोड़ रुपए है। इस फोन में 500 हीरे लगे हैं। फोन में 32 जीबी मेमोरी है, वहीं प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल है।

गोल्ड स्टिकर आईफोनः इस आईफोन की कीमत 21 करोड़ रुपए है, जिसे स्टुअर्ट ह्यूज द्वारा डिजाइन किया गया है। इस फोन को बनाने में गोल्ड और हीरों का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 32 जीबी मेमोरी है। यह फोन साल 2009 में लॉन्च हुआ था।

द डायमंड क्रिप्टोः इस मोबाइल फोन की कीमत 8.97 करोड़ रुपए है। जिसमें कई डायमंड लगे हुए हैं। इस फोन में Window CE ऑपरेटिंग सिस्टम और मोटोरोला MX21 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 2.2 इंच का डिस्पले है, साथ ही 64एमबी का इंटरनल स्टोरेज है। फोन सिक्योरिटी पसंद करने वाले लोगों की यह फोन पहली पसंद हो सकता है। हालांकि अब यह थोड़ा आउटडेटेड हो चुका है।

world most expensive phones

VIPN ब्लैक डायमंडः इस फोन की कीमत 2.07 करोड़ रुपए है। इस फोन की केवल 5 यूनिट ही बनी हैं। इस फोन को बनाने में भी डायमंड्स का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि यह फोन किन लोगों के पास है, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Savelli Champagne Diamond: इस फोन की कीमत करीब 39 लाख रुपए है। इस फोन का कवर 18 कैरेट के गोल्ड से बना है। वहीं इस फोन में 395 छोटे-छोटे हीरों का इस्तेमाल किया गया है। यह एंड्रॉयड फोन है, जिसमें कई कस्टमाइज्ड सर्विस उपलब्ध हैं।