Best Camera Smartphones: फोटोग्राफी एक ऐसी चीज है जो समय को रोक देती है और आपकी यादों को सहेज लेती है। आजकल हम अपने प्यारे और यादगार लम्हों को कैद करने के लिए सबसे ज्यादा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। प्रोफेशनल हो या पर्सनल फोटोग्राफी पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन के जरिए कम्युनिकेशन के एक नए टूल के तौर पर उभरी है। World Photography Day के मौके पर हम आपको बता रहे हैं भारतीय मार्केट में उपलब्ध टॉप-3 हाई-ऐंड कैमरा स्मार्टफोन के बारे में। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और नई कैमरा टेक्नोलॉजी आजमाना चाहते हैं तो इन फोन को खरीद सकते हैं।
Vivo X90 Pro
वीवो एक्स90 प्रो एक शानदार फ्लैगशिप डिवाइस है। वीवो ने इस फोन में कैमरे पर खास ध्यान दिया है और इसमें ZEISS लेंस दिया गया है। यह फोन भारत का पहला फोन है जिसे मीडियाटेक डीइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। इस प्रोसेसर के साथ बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस के लिए Pro Imaging Chip V2 मिलता है। vivo X90 Pro में ZEISS-1 इंच कैमरा है जो इंडस्ट्रा का सबसे बड़ा IMX989 सेंसर के साथ आता है। Vivo का कहना है कि इस स्मार्टफोन से कम रोशनी में हाई-डिटेलिंग के साथ क्लियर तस्वीरें कैप्चर की जा सकती हैं।
12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन लीजेंड्री ब्लैक कलर में आता है। हैंडसेट को भारत में 84,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S23 Ultra
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आने वाले सबसे बेस्ट फोन में से एक हैं। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 200 मेगापिक्सल प्राइमरी वाइड, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 10 मेगापिक्सल सेकेंडरी टेलिफोटो सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में आगे की तरफ 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के साथ S Pen स्टायलस भी दिया गया है।
Samsung Galaxy S23 Ultra के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,24,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,34,999 रुपये रखी गई है। 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।
Xiaomi 13 Pro
शाओमी 13 प्रो देश में उपलब्ध सबसे बेहतरीन फोटोग्राफी स्मार्टफोन में से एक हैं। शाओमी के इस फ्लैगशिप फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो अपर्चर एफ/1.9 और ऑप्टिकल स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में 115-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड-ऐंगल और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफिटो लेंस दिए गए हैं। यूजर्स Leica Authentic और Leica Vibrant जैसी दो फोटोग्राफी स्टाइल में से चुन सकते हैं। इस स्मार्टफोन में
शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन को भारत में 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट को सेरेमिक व्हाइट और सेरेमिक ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया, mi.com, मी होम, रिटेल पार्टनर्स और मी स्टूडियोज से खरीदा जा सकता है।