विश्व कप 2018, खेल, World Cup 2018 Sports Google Doodle, FIFA Football World Cup 2018 शुरू हो गया है। आज 14 जून को फीफा वर्ल्ड कप 2018 का पहला दिन है। यह 21वां फीफा वर्ल्ड कप है। फीफा वर्ल्ड कप रूस में हो रहा है। 2010 में रूस को होस्टिंग अधिकार से सम्मानित किया गया था। जर्मनी में 2006 के टूर्नामेंट के बाद से यूरोप में आयोजित होने वाला पहला विश्व कप है, जो पूर्वी यूरोप में आयोजित होने वाला पहला और यूरोप में आयोजित होने वाला 11वां फीफा वर्ल्डकप है। ट्रेवल टाइम को मैनेज करने के लिए सभी स्टेडियम यूरोपियन रसिया में हैं। यह इतिहास का सबसे महंगा फुटबॉल चैंपियनशिप होने की उम्मीद है। ब्राजील में 2014 फीफा विश्व कप की लागत को पार कर इसका बजट 11.8-14 अरब अमेरिकी डॉलर तक जा सकता है।

गूगल ने फीफा वर्ल्ड कप के पहले दिन खास रंग बिरंगा डूडल बनाया है। इस डूडल में खिलाड़ी फुटबॉल के मैदान में मैच खेलते दिखाए गए हैं। इसके अलावा मैदान में मौजूद फैंस को खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते दिखाया गया है। 14 जून से लेकर 21 जुलाई तक चलने वाले 2018 फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी, आइसलैंड, पनामा, अर्जेंटीना, फ्रांस और ब्राजील जैसे देश हिस्सा ले रहे हैं। इस महाकुंभ में करीब 64 मैच खेले जाएंगे, जो 11 अलग-अलग शहरों में होंगे, जबकि फाइनल 15 जुलाई को मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में होगा।

भारतीय समय के अनुसार फीफा वर्ल्ड कप का पहला आज 14 जून रात 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इस मैच के शुरू होने से आधा घंटा पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। फीफा वर्ल्ड कप 2018 जीतने वाली टीम को 18 कैरेट की चमचमाती सोने की ट्रॉफी दी जाएगी। इस बार कुल इनामी राशि 79 करोड़ डॉलर (करीब 53 अरब रुपये)है, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए विश्व कप के मुकाबले 40% अधिक है। विश्व चैंपियन को तीन करोड़ 80 लाख डॉलर (225 करोड़ रुपये) मिलेंगे जो पिछली बार से 30 लाख डॉलर अधिक हैं।