Work From Home Scam: देश में ऑनलाइन पैसों की ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। डिजिटल पेमेंट वॉलेट, व्हाट्सऐप और टेलिग्राम जैसे ऐप्स के जरिए यूजर्स लगातार साइबर फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। अब गुरुग्राम में एक IT इंजीनियर से 42 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। समाचार एजेंसी PTI ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि टेक इंजीनियर को वीडियो लाइक करने के बदले कमाई का वादा किया गया था और वह इस लालच में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठा।
पीड़ित इंजीनियर का दावा है कि 24 मार्च 2023 को उन्हें व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर एक मैसेज मिला था। इस मैसेज में दावा किया गया था कि एक पार्ट-टाइम जॉब करके वह अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। इस पार्ट-टाइम जॉब में उन्हें पॉप्युलर वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म जैसे YouTube पर वीडियो लाइक करना था।
कैसे ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ पीड़ित?
शिकायतकर्ता ने बताया, ‘जब मैंने वीडियो लाइक करने वाले इस काम के लिए सहमति दे दी, तब दिव्या नाम की एक महिला ने मुझे Telegram ऐप पर एक ग्रुप में एड किया। महिला ने बेहतर रिटर्न मिलने का दावा करते हुए मुझसे पैसे निवेश करने को कहा। काम शुरू करने के लिए उन लोगों ने मुझसे पैसे निवेश करने को कहा और मैंने अपने व अपनी पत्नी के अकाउंट से कुल 42,31,600 रुपये ट्रांसफर कर दिए।’
पीड़ित ने आगे कहा, ‘दि्या के अलावा कमल, अंकिल, भूमि, हर्ष नाम दूसरे लोगों ने ट्रांजैक्शन की पुष्टि की और इसके तुरंत बाद मुझे बताया कि मैंने 69 लाख से ज्यादा का मुनाफा कमाया है। लेकिन उन लोगों ने मुझे पैसे निकालने नहीं दिए। इसके बाद उन्होंने मुझसे 11,000 रुपये और ट्रांसफर करने को कहा, जिसके बाद मुझे कुछ गड़बड़ लगी और मैं शिकायत के लिए पुलिस के पास पहुंचा।’
पुलिस की शिकायत में फ्रॉड करने वाले अज्ञात लोगों के खिलासा इंडियन पीनल कोड (IPC) के कई सेक्शन के तहत केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा साइबरक्राइम में Information Technology (IT) Act के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
Work fom home Scam
बता दें कि वर्क फ्रॉम होम को लेकर आजकल ऑनलाइन बहुत सारे मैसेज फॉरवर्ड किए जा रहे हैं। इनमें से अधिकतर मैसेज स्कैम हैं। इन मैसेज में व्हाट्सऐप यूजर्स से छोटे-छोटे आसान काम के बदले बढ़िया रिटर्न का वादा किया जा रहा है। और ध्यान रहे कि ये ठग आसानी से पीछा नहीं छोड़ते और यूजर्स को बहकाने व लालच देने के लिए नई-नई बातें करते हैं।