छोटे तरीके से ब्लॉग लिखने के लिए मशहूर टि्वटर ने कुछ बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है। इसमें आने वाले दिनों में 140 की शब्द सीमा को भी बढ़ाया जाएगा। टि्वटर की तरफ से मंगलवार (24 मई) को खुद कहा गया है कि आने वाले महीनों में 140 की शब्द सीमा बढ़ने वाली है। इससे लोगों को अपनी बात कहने का ज्यादा अच्छे से मौका मिलेगा।
शब्द सीमा बढ़ाने के लिए फोटोज को वर्ल्ड लिमिट में नहीं गिना जाएगा। अभी होता यह है कि अगर हमने अपने ट्वीट के साथ फोटो लगा दी तो 140 में से 24 शब्द तो हमारी फोटो ही ले जाती है। आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होगा। इसके साथ ही ट्विटर हैंडल लिखने में इस्तेमाल होने वाले शब्द भी नहीं गिने जाएंगे।
इसके साथ ही जिसके ट्विटर हैंडल को टैग करके ट्वीट किया जाएगा वह उसके सभी फॉलोअर्स को भी न्यूज फीड में दिखाई देगा। यह फीचर कुछ-कुछ फेसबुक की टैगिंग सिस्टम की तरह काम करेगा। कंपनी ने यह फैसला बढ़ती प्रतियोगिता के चलते लिया है। कैलिफॉर्निया की यह कंपनी इन बदलावों से सबको खुश रखना चाहती है।